तेज आंधी से जनजीवन प्रभावित, मूसलाधार बारिश के साथ गिरे ओले

Rajasthan Weather
तेज आंधी से टूटे विद्युत विभाग के ट्रांसफार्मर व खंभे।

टूटकर गिरे पेड़, उड़े टीन शेड-छप्पर, घंटों ठप रही विद्युत सप्लाई

  • तापमान में गिरावट से भीषण गर्मी से मिली निजात

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। प्रदेश में सक्रिय हुए नए पश्चिमी विक्षोभ का असर बुधवार रात्रि को नजर आया। बुधवार रात को चली तेज आंधी व मूसलाधार बारिश (Rain) से जनजीवन प्रभावित हो गया। आंधी के चलते क्षेत्र की विद्युत सप्लाई ठप हो गई जो गुरुवार को घंटों बाद बहाल हो सकी। वहीं कई जगह पेड़ टूटकर गिर गए। देर रात तक आंधी व मूसलाधार बारिश के साथ कई जगह ओलों की बारिश भी हुई। तेज अंधड़ से इलाके में काफी नुकसान होने की बात सामने आई है। कई जगह विद्युत पोल और पेड़ गिर गए। तेज अंधड़ से होर्डिंग और टीनशेड-छप्पर उड़ गए।

यह भी पढ़ें:– कोबरा सांप मिलने से मचा हड़कंप

जंक्शन की सिंचाई कॉलोनी में पेड़ टूटकर गिरने से सात विद्युत पोल टूट गए। कई अन्य जगहों पर भी विद्युत पोल गिरने से पूरी रात बिजली गुल रही। नुकसान को लेकर अधिकारी सर्वे में जुट गए। बारिश (Rain) से धानमंडी में खुले में रखी किसानों की कृषि जिन्स भीग गई। ग्रामीण क्षेत्र में भी रात्रि को बिजली गुल हो गई। बादलों की गडग़ड़ाहट के साथ आसमानी बिजली तेज आवाज के साथ चमकती रही। कभी तेज तो कभी धीमी गति से बारिश का दौर चला। बदले मौसम से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। इससे भीषण गर्मी से क्षेत्र के नागरिकों को राहत मिली। लू के थपेड़ों और आसमान से बरसती आग के चलते गर्मी से बेहाल लोगों को गुरुवार को बदले मौसम से निजात मिली।

बाजारों में पिछले दो-तीन दिनों की अपेक्षा अधिक चहल-पहल नजर आई। गुरुवार सुबह कुछ स्थानों पर जल भराव एवं गंदगी के कारण कीचड़ पसर गया। तेज आंधी (Strong Wind) के कारण जंक्शन में टाउन रोड, संगरिया रोड, श्रीगंगानगर रोड पर लगे होर्डिंग्स जमीन से उखड़ गए। गाडर तक टूट गए। यूनिपोल पर लगे फ्लैक्स फट गए। श्याम फ्लैक्स प्रिंटर्स के दिनेश वर्मा ने बताया कि आंधी से होर्डिंग्स उखडऩे से उन्हें ढाई से तीन लाख रुपए का नुकसान हुआ है। गौरतलब है कि मौसम विभाग ने एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं अचानक तेज हवाएं व हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया था।

छत्त गिरी, दबने से महिला घायल | (Rajasthan Weather)

बुधवार रात्रि को आए तूफान व मूसलाधार बारिश के बीच जिला मुख्यालय की निकटवर्ती ग्राम पंचायत दो केएनजे के वार्ड 6, आईटीआई कॉलोनी के एक मकान में बने कच्चे कमरे की छत्त गिर गई। मलबे तले दबने से एक महिला घायल हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वार्डवासी गुड्डीदेवी ने बताया कि उनके पड़ोस में करीब 45 वर्षीय मूर्ति देवी घर में अकेली रहती है। वह दिहाड़ी-मजदूरी कर गुजर-बसर कर रही है। बुधवार रात्रि आई तेज आंधी और बारिश के दौरान करीब दो बजे कमरे की छत्त गिर गई। छत्त गिरने से मूर्ति देवी मलबे के नीचे दब गई।

उसे आसपास के लोगों ने मलबा हटाकर बाहर निकाला। मलबे के नीचे दबने से मूर्ति देवी के सिर व शरीर के अन्य हिस्सों पर चोटें लगी। छत्त गिरने से कमरे में रखा घरेलू सामान भी खराब हो गया। उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर मूर्ति देवी की आर्थिक मदद करने की गुहार जिला प्रशासन से लगाई।

Rajasthan Weather

डिस्कॉम से सवा तीन करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान

बुधवार रात्रि को चली तेज आंधी (Storm) के कारण पूरे जिले में करीब डेढ़ हजार विद्युत पोल व 180 ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गए। ग्रामीण क्षेत्र में लगे अधिकतर ट्रांसफार्मरों को नुकसान हुआ। करीब 50 किलोमीटर के आसपास 11 केवी की विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। पूरे जिले में करीब सवा तीन करोड़ रुपए का नुकसान डिस्कॉम को हुआ है। दूर-दराज के क्षेत्र में जहां सिंगल सर्किट नेटवर्क है वहां से रिपोर्ट आना शेष है। वहां से रिपोर्ट मिलने पर हुए नुकसान का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।

जोधपुर (Jodhpur) विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता केके कस्वां ने बताया कि विभाग के पास पोल उपलब्ध हैं। इन्हें बदलवाया जा रहा है। हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर करीब 60-65 पोल क्षतिग्रस्त हुए थे। इन्हें बदलवा दिया गया है। रात से ही टीमें कार्यरत रहीं। दोपहर तक जिला मुख्यालय पर 90 से 95 प्रतिशत क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई। कुछ जगह जहां भारी पेड़ गिरे वहां विद्युत आपूर्ति दोपहर बाद तक बहाल की जा सकी। ग्रामीण क्षेत्र में भी एक-दो दिन में स्थिति सामान्य करने के प्रयास जारी हैं।

पेड़ों को भी नुकसान | (Rajasthan Weather)

रात्रि को चली तेज आंधी ने जगह-जगह पेड़ भी उखाड़ दिए। पिछले लम्बे समय से पौधरोपण के क्षेत्र में कार्य कर रही मानव उत्थान सेवा समिति सदस्यों की ओर से लगाए गए पौधे भी ट्री गार्ड सहित गिर गए। नीचे गिरे करीब 60 पौधों को समिति सदस्यों ने सुबह छह बजे से मिट्टी आदि डालकर सही करने का कार्य शुरू किया। समिति सदस्यों ने पूरा दिन लगाकर इन पौधों को सही किया। समिति अध्यक्ष लाधुसिंह भाटी ने बताया कि नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल की ओर से पौधों की सुरक्षा के लिए लगाए जाने वाले ट्री गार्ड में इस्तेमाल होने वाली करीब 65 हजार रुपए की लागत की जाली उपलब्ध करवाई गई है। यह जाली पौधों के ऊपर लगाकर पशुओं से बचाव की व्यवस्था की जाएगी।