सिरसा में मिला पत्तल प्रजाति का 150 किलो का भारी भरकम जानवर, देखने उमड़ी भीड़

पत्तल प्रजाति का डेढ़ क्विंटल वजनी कछुआ

गोरीवाला, (सच कहूँ /अनिल)। जिले के एक गांव में सालों पुराने एक जोहड़ (Sirsa News) की खुदाई में मिला पत्तल प्रजाति का 150 किलो का एक कछुआ चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसको देखने के लिए शहरों और गांवों से लोगों का तांता लग रहा है। सभी भारी वजनी कछुएं को देखकर हैरान है। कछुए को मछुआरों द्वारा खेत में बनी डिग्गी में छोड़ा गया है। दरअसल चौटाला गांव में वर्षों पुरानी पानी की ढाब की खुदाई की जा रही थी।

इसी दौरान खुदाई कर रही मशीन के समक्ष पानी में एक बहुत बड़ा जानवर अटका हुआ प्रतीत हुआ। जैसे ही मशीन के चालक ने उतर कर देखा तो भारी वजन का कछुआ दिखाई दिया। जिसका वजन करीब डेढ़ क्विंटल है। तालाब में पानी की मात्रा ज्यादा होने के कारण मछुआरों को बुलाकर भारी वजनी कछुए को बाहर निकाला गया। यह खबर आग की तरह कुछ घंटों में पूरे गांव में फैल गई। जिसके पश्चात कछुए को देखने के लिए ढाब के इर्द-गिर्द सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उमड़ पड़े। बाद में गांव के ही राजनेता के खेत में बनी डिग्गी के अंदर मछुआरों द्वारा कछुए को छोड़ा गया है।

ग्रामीणों के लिए बना चर्चा का विषय | Sirsa News

जहां कछुए को देखने के लिए भारी संख्या में लोग उमड़ रहे हैं। ग्रामीण दयाराम उलानिया ने बताया कि चौटाला गांव में पीने के पानी के लिए किसी भी प्रकार का उपयुक्त साधन नहीं था। केवल गौशाला के पीछे बनी पानी की ढाब ही एक मात्रा विकल्प था। कई एकड़ में फैली ढाब से ही साथ लगते कई गांव व राजस्थान के लोग पीने का पानी अपने साधनों के अनुसार ले जाते थे। ढाब कई वर्ष पुरानी है। पिछले कई दिनों से ढाब की खुदाई का कार्य किया जा रहा है। इसी दौरान ढाब के पानी में से भारी वजन का कछुआ मिला है। जो ग्रामीणों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसको मछुआरे की सहायता से पकड़कर खेत में बनी डिग्गी में छोड़ा गया है। वहीं मछुआरों ने बताया कि पकड़ा गया कछुआ पत्तल प्रजाति का है। जोकि भारी भरकम होता है। जिसको ढाब से उठाकर गांव की एक विशालकाय डिग्गी के पानी में छोड़ दिया गया है।

यह भी पढ़ें:– राजस्थान, पंजाब, हरियाणा समेत उत्तर भारत में तूफान ने दिखाया विकराल रूप, देखें तबाही का मंजर