कोरोना से जंग: हीरो मोटोकॉर्प ने बनाई बाइक एम्बुलेंस

Hero-Motocorp

कंपनी जल्द डोनेट करेगी ये 60 फर्स्ट रिस्पॉन्डर मोबाइल एम्बुलेंस

  • ग्रामीण व सुदूर इलाकों से मरीजों को लाने में मिलेगी सहायता

संजय मेहरा/सच कहूँ गुरुग्राम। ग्रामीण एवं सुदूर इलाकों से मरीजों को लाने के लिए गाड़ियों में बनाई जाने वाली एम्बुलेंस को आने वाली परेशानियों को ध्यान में रखकर अब बाइक एम्बुलेंस का उपयोग किया जाएगा। यह विशेष मोबाइल बाइक एम्बुलेंस दुनिया की सबसे बड़ी दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी गुरुग्राम स्थित हीरो मोटोकॉर्प कंपनी द्वारा तैयार की गई है।  इन एम्बुलेंस को एसेसरी के तौर पर विशिष्ट रूप से बनाया गया है। इनकी इंजन क्षमता 150सीसी और इससे अधिक है।

  • एंबुलेंस एसेरीज में आवश्यक चिकित्सा उपकरण फर्स्ट एड किट, ऑक्सीजन सिलेंडर, फायर उपकरण और सायरन फिट किया गया है।
  • वहीं इसमें व्यक्ति के सोने की भी व्यवस्था है।

इन मोबाइल एंम्बुलेंस को भारत के विभिन्न क्षेत्रों में अथॉरिटीज को सौंपा जाएगा। फिलहाल 60 फर्स्ट रिस्पॉन्डर मोबाइल बाइक एम्बुलेंस तैयार की गई हैं। छोटी सड़कों, ऊंचाईयों या फिर दुर्गम रास्तों पर जहां गाड़ियां नहीं जा सकती, वहां पर ये बाइक एम्बुलेंस पहुंचकर लोगों की सहायता करेंगी। उन्हें बिना देरी किए चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराते हुए अस्पतालों तक पहुंचाया जाएगा। कंपनी की ओर से कहा गया है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बाइक एम्बुलेंस का निर्माण किया गया है, ताकि मरीजों को दुर्गम क्षेत्रों, भीड़-भाड़ वाली जगहों से लाने-ले जाने में किसी तरह की परेशानी ना हो।

  • हीरो मोटोकॉर्प के अध्यक्ष पवन मुंजाल का कहना है ।
  • उनका प्रयास समाज के सबसे अधिक प्रभावित वर्ग का भलाई सुनिश्चित करना है।
  • विभिन्न माध्यमों और उपायों से सरकार का समर्थन करने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं।
  • मोदी द्वारा कोरोना संक्रमण से लड़ाई के लिए लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने का भी समर्थन करते हुए कहा है।
  • कुछ क्षेत्रों में काम करने की छूट देकर भी उन्होंने सकारात्मक पहल की है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।