कनाडा के हिन्दू मंदिरों में तोड़फोड़, पुजारियों में भय

Hindu Temples in Canada

टोरंटो। कनाड़ा में हिंदू मंदिरों को निशाना बनाते हुए लूट और तोड़फोड़ की घटनाओं ने सभी को सकते में डाल दिया है। इन वारदातों के चलते श्रद्धालुओं और पुजारियों में भय व्याप्त है। पिछले 10 दिन में 6 मंदिरों में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। उपद्रवी मंदिरों की दान पेटियों से नकदी के साथ-साथ मूर्तियों पर सजाए गए आभूषणों पर भी हाथ साफ कर गए। इन घटनाओं के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। पहली वारदातों का सिलसिला 15 जनवरी को शुरू हुआ, जब हनुमान मंदिर में तोड़फोड़ की गई।

असामाजिक तत्वों ने ग्रेटर टोरंटो के ब्रैम्पटन में हनुमान मंदिर में तोड़फोड की नाकाम कोशिश की। इसके बाद 25 जनवरी को इसी शहर में देवी दुगा के मंदिर में तोडफोड़ हुई। ये उपद्रवी यहीं नहीं थमे बल्कि गौरी शंकर मंदिर और जगन्नाथ मंदिर में भी भारी उत्पाद मचाया। वहीं 30 तारीख को मिसीसागा में हिन्दू हेरिटेज सेंटर में 2 लोगों ने दान पेटी और मुख्य कार्यालय में तोड़फोड़ की। एक भक्त ने कहा कि मंदिरों में तोड़फोड़ की इन घटनाओं से बहुत दु:ख हुआ है। इन घटनाओं के पीछे कौन लोग हैं, उनका पता लगाकर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

कनाडा के ओटावा में पाबंदियों के विरोध में प्रदर्शन, मेयर ने घोषित किया आपातकाल

ओटावा (एजेंसी)। कनाडा की राजधानी ओटावा में कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर लागू पाबंदियों के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के बीच ओटावा के मेयर जिम वॉटसन ने शहर में आपातकाल की घोषणा की है। शहर प्रशासन ने रविवार को कहा कि आपातकाल की स्थिति घोषित करना शहर में चल रहे प्रदर्शनों से यहां के निवासियों के लिए उत्पन्न गंभीर खतरे को दशार्ता है और अन्य न्यायालयों तथा सरकारी स्तर समर्थन की आवश्यकता पर प्रकाश डालता है।

प्रशासन की ओर से जारी बयान में कहा गया कि महापौर जिम वॉटसन ने आवश्यक सेवाओं के काम को बनाए रखने और फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के लिए आवश्यक उपकरण खरीदने में मदद करने के लिए रविवार को घोषित आपातकाल में ओटावा शहर प्रशासन को छूट दी है। इससे पहले रविवार को वॉटसन ने ओटावा के सीएफआरए रेडियो पर कहा कि शहर में चल रहे प्रदर्शनों में गैरजिम्मेदारी और आपराधिक व्यवहार चरम पर हैं और शहर के निवासी तथा स्थानीय व्यवसाय ट्रक चालकों और प्रदर्शनकारियों के बड़े व्यवधानों के कारण पीड़ित हैं। उन्होंने कहा, ‘मौजूदा समय में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण से बाहर है।’

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।