हिसार हवाई अड्डा प्रदेश को दिलवाएगा अंतरराष्ट्रीय पहचान : डिप्टी सीएम

Dushyant Chautala

प्रदेश की हवाई पट्टियों के विस्तार को लेकर दिए निर्देश

हिसार (सच कहूँ/सरदाना)। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने नागरिक उड्डयन विभाग के विभिन्न प्रोजेक्ट में ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों की सख्त हिदायत दी और कहा कि वे अपनी कार्यशैली में सुधार करें। उन्होंने प्रदेश की विभिन्न हवाई पट्टियों के विस्तार को लेकर केवल वर्तमान परिपेक्ष्य ही नहीं बल्कि अगले 20 वर्षों का विजन लेकर चलें, जिससे कि उड्डयन क्षेत्र में हरियाणा एक रोल-मॉडल बन सके।

डिप्टी सीएम जिनके पास नागरिक उड्डयन विभाग का प्रभार भी है, उन्होंने शुक्रवार विभाग के विभिन्न प्रोजेक्ट को लेकर स्टेटस जाना। इस अवसर पर नागरिक उड्डयन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अंकुर गुप्ता, एडवाईजर के मकरंद पांडुरंग, उप-मुख्यमंत्री के ओएसडी कमलेश भादु के अलावा विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। उप-मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से विभाग की पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों का हवाला देते हुए एक-एक अधिकारी से जवाब तलबी की। उन्होंने भिवानी, नारनौल, करनाल तथा पिंजौर हवाई पट्टियों के भविष्य में विस्तार की योजना के लिए अतिरिक्त जमीन के लिए प्रबंध करने बारे पूछा। उपरोक्त हवाई पट्टियों की आवश्यकता अनुसार उन्होंने तुरंत ई-भूमि पर जमीन की डिमांड को अपलोड करने के निर्देश दिए। उन्होंने उक्त प्रोजेक्टस के साथ स्काई-डाइविंग व अन्य एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए प्लान तैयार कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उप-मुख्यमंत्री ने हिसार में बन रहे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में निमार्णाधीन हवाई पट्टद्दी व अन्य आधारभूत ढांचे को लेकर अधिकारियों से फीडबैक लिया और हिसार-बरवाला रोड़ के वैकल्पिक रोड़ बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पूरा होने के बाद पूरे प्रदेश में विकास को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि एविशन का क्षेत्र भविष्य में काफी संभावनाओं भरा रहने की उम्मीद है, क्योंकि हरियाणा सरकार ने एयरोस्पेस एंड डिफेंस पॉलिसी भी बनाई है, ताकि डिफेंस से संबंधित अधिक से अधिक उद्योग हिसार एवं आस-पास के क्षेत्र में स्थापित हो सकें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।