हिसार, फतेहाबाद, सरसा व जींद की सेना भर्ती 10 जुलाई से

Army Recruitment, Hisar, Fatehabad, Sirsa, Jind, 10July

रोहतक, झज्जर, सोनीपत व पानीपत के लिए सेना भर्ती रैली 3 अगस्त से होगी आरंभ

सच कहूँ/विनोद शर्मा

फतेहाबाद। भारतीय सेना में भर्ती होने का ख्वाब संजोए युवा अब तैयार हो जाएं। जल्द ही हिसार, फतेहाबाद, सरसा व जींद के युवाओं के लिए सेना भर्ती शुरू होने जा रही है। जिला सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण विभाग के कल्याण अधिकारी कर्नल राजपाल सिंह आहलूवालिया ने बताया कि सेना भर्ती कार्यालय हिसार द्वारा आगामी 10 जुलाई से 18 जुलाई तक जिला हिसार, फतेहाबाद, सरसा व जींद के युवाओं की सीधी भर्ती के लिए आयोजन किया जा रहा है।

आॅनलाईन रजिस्ट्रेशन 24 जून तक करवाना जरूरी

उन्होंने बताया कि जिला फतेहाबाद की सोल्जर जीडी और सोल्जर क्लर्क/स्टोरकीपर टैक्नीकल की भर्ती 16 जुलाई को की जाएगी। इस भर्ती में हिस्सा लेने के लिए पहले युवाओं को अपना आॅनलाईन रजिस्ट्रेशन डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट ज्वाईनइंडियनआर्मी डॉट एनआईसी डॉट आईएन पर 24 जून तक करवाना जरूरी है।

उन्होंने बताया कि आॅनलाईन रजिस्टेशन न करवाने वाले युवा इस भर्ती के लिए योग्य नहीं होंगे। आगामी 1 जुलाई से प्रार्थी अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आर्मी की भर्ती संबंधि अधिक जानकारी के लिए भूतपूर्व सैनिक कार्यालय के दूरभाष नंबर 01667-224219 पर संपर्क कर सकते हैं।

इसके अलावा प्रदेश के चार जिलों रोहतक, झज्जर, सोनीपत व पानीपत के युवाओं के लिए 3 अगस्त से 12 अगस्त तक सेना भर्ती रैली का आयोजन राजीव गांधी खेल स्टेडियम रोहतक में किया जाएगा।  सेना भर्ती निदेशक कर्नल रजत एस.चौधरी ने बताया किसेना में भर्ती होने के इच्छुक नौजवानों के लिए आॅनलाईन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आॅनलाईन आवेदन प्रक्रिया 18 जुलाई तक चलेगी। उन्होंने बताया कि उन आवेदनों के आधार पर यह तय किया जाएगा कि उपरोक्त चारों जिलो में से कौन से जिले की भर्ती किस दिन की जाएगी।

आॅनलाइन आवेदन के लिए जरूरी है आधार

आॅनलाइन आवेदन के लिए आधार नम्बर की प्रविष्टि अनिवार्य है। बिना आधार नम्बर के प्रवेश कार्ड जारी नहीं होगा। अगर कोई उम्मीदवार आवेदन में किसी अन्य व्यक्ति का आधार नम्बर प्रविष्ट करता है तो वह पकड़ा जाएगा क्योंकि कार्यालय द्वारा जारी किए जाने वाले प्रवेश कार्ड में बार कोड होता है जो कि सभी लोगों की पहचान करता है।

मुट्ठी के उपर वाले हिस्से पर बने टेटू वाले कर सकेंगे आवेदन

कर्नल चौधरी ने बताया कि नाम अथवा धार्मिक आस्था से अलग हटकर शरीर पर बनवाया गया टैटू किसी भी नौजवान के सेना में भर्ती होने के सपने को तोड़ सकता है। भर्ती में हाथ के निर्धारित स्थान पर या मुट्ठी के ऊपर वाले हिस्से पर टैटू को अनुमति प्रदान की गई है। प्रत्येक उम्मीदवार की कलाई पर पट्टा बांधा जाएगा ताकि फर्जी लोगों को पकड़ा जा सके। इसके साथ ही दौड़ के उपरांत उम्मीदवारों की डोपिंग जांच भी कराई जाएगी।

इसलिए कोई भी उम्मीदवार नशे का प्रयोग कर रैली में भाग न लें। बहुत से नौजवानों में भर्ती होने की सभी योग्यताएं होती हंै लेकिन टैटू की वजह से वे अयोग्य घोषित हो जाते हैं इसलिए नौजवानों को इस ओर विशेष ध्यान देना चाहिए। पूरी भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी व कम्प्यूटर पर आधारित है।

 

HINDI NEWS से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें FACEBOOK और TWITTER पर फॉलो करें।