रंगों का त्यौहार है आपस में मिलजुल कर मनाने भाईचारे का त्यौहार: शिव बाबा रसोई संस्था

पानीपत। (सच कहूँ/सन्नी कथूरिया) बुधवार को शिव बाबा रसोई संस्था के सदस्यों ने ओल्ड इंडस्ट्री एरिया दी लॉयन बैंकट हॉल में होली का त्यौहार बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शिव बाबा की रसोई के सदस्यों ने होली के शुभ अवसर पर झुग्गी झोपड़ी में रह रहे बच्चों के साथ इस त्यौहार को मनाया ‌‌। संस्था के सदस्यों ने बच्चों को हर्बल गुलाल पिचकारिया दी। पिचकारी में रंग पाकर बच्चे बहुत खुश हुए संस्था के सदस्यों के साथ बच्चों ने रंगों से होली खेली पर जमकर डीजे पर डांस किया। शिवबाबा रसोई के संस्था के सदस्य अशोक कालडा कहा कि होली का त्यौहार रंगों का त्यौहार है आपस में मिलजुल कर मनाने भाईचारे का त्यौहार है।

यह भी पढ़ें:– लुधियाना में डेंटल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में हथियार लेकर घुसा युवक

इसी कारण इस पर्व को सब खुशियों का त्यौहार भी कहते हैं। इस खुशियों के त्यौहार को सभी सदस्यों ने झुग्गी झोपड़ी में रह रहे बच्चों के साथ मनाने का निर्णय लिया जो की बहुत ही अच्छी बात है। हमें जिंदगी की प्रत्येक खुशी में ऐसे बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने चाहिए जो इन से वंचित रह जाते हैं। रंगो के त्यौहार पर हमें अपने आप का भी ध्यान रखना चाहिए ऐसे रंगों का प्रयोग नहीं करना चाहिए जिससे बाद में पछताना पड़े। इस अवसर पर शिवबाबा रसोई से पवन कालड़ा,सुरेन्द्र फुटेला,विजय मिगलानी,अशोक कालड़ा, समाजसेवी नीरज बजाज वह महिलाएं भी मौजूद रही।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।