अनिल विज ने सुनीं हरियाणा के अलग-अलग क्षेत्रों से आए लोगों की फरियादें

anil-vij

अंबाला (सच कहूँ न्यूज)। गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने शनिवार को खुले दरबार में पूरे हरियाणा से आए सैकड़ों लोगों की समस्याएं सुनीं। गृह मंत्री ने लोगों की शिकायत सुनकर अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिये। खुले दरबार में पानीपत से पहुंची महिला ने बिलखते हुए गुहार लगाई कि उसकी 4 माह की मासूम की जान खतरे में है। बेटी मस्कुलर डिस्ट्रॉफी की चपेट में है। इस बीमारी से बचने के लिए 17 करोड़ रुपए का इंजेक्शन लगेगा। इस पर गृह मंत्री ने महिला को पानी पिलाया और इंजेक्शन के लिए आॅनलाइन आवेदन करने का सुझाव दिया। जींद से पहुंची महिला ने बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी 1 जनवरी से लापता है। महिला थाना पुलिस रोहतक में आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज किया गया था, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

गृह मंत्री अनिल विज ने सुनवाई करते हुए तुरंत एसपी रोहतक को कॉल करके आरोपी को गिरफ्तार करने के आदेश दिए। कैथल से पहुंची गुरप्रीत ने बताया कि उसके पति को 2 साल का वीजा कहकर मलेशिया भेज दिया। इसकी एवज में एजेंट ने 1.20 लाख रुपए लिए थे। मलेशिया में तबियत बिगड़ने पर उसके पति ने वापस आना चाहा तो पता चला कि एजेंट ने मात्र 9 दिन का वीजा लगाया था। गृह मंत्री अनिल विज ने एसपी कैथल को शिकायत भेजकर कार्रवाई के निर्देश दिए। विज के दरबार को लेकर एक और जहां सुरक्षा को लेकर कड़े बंदोबस्त किए गए थे। तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए डीएसपी, अंबाला छावनी के एसडीएम और आईजी अंबाला रेंज सिवास कविराज भी मौजूद रहे।

इन मामलों में गठित की एसआईटी

यमुनानगर में विवाहिता से दहेज उत्पीड़न और मारपीट मामले में गृह मंत्री अनिल विज ने यमुनानगर के एसपी को मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए। इसी तरह, महम से आई महिला ने कहा कि उसके पति ने 50 वर्षीय एक महिला के चक्कर में आकर सल्फास खा लिया था, मामले में केस दर्ज होने के बाद भी पुलिस जांच नहीं कर रही है। इस पर एसपी को एसआईटी गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए। करनाल निवासी महिला से जबरन शादी व पति एवं अन्य द्वारा दुराचार मामले में आईजी करनाल के नेतृत्व में एसआईटी गठित करने, पलवल निवासी विवाहिता से ससुराल पक्ष द्वारा मारपीट एवं उसके परिवार को धमकियां देने के मामले में भी एसपी पलवल को केस दर्ज कर एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए।

ambala

वहीं, चरखी दादरी निवासी चार लोगों से 165 दिनों में पैसे दोगुने करने का झांसा देकर 15 लाख ठगी मामले में आईजी, रोहतक को जांच व मामला दर्ज करने के निर्देश दिए। सोनीपत में नकली आईबी आफिसर बन 3 करोड़ की ठगी मामले में पुलिस कमिश्नर सोनीपत को जांच के निर्देश दिए। नूंह में दहेज उत्पीड़न व फर्जी तरीके से इलाज करने के मामले में एसपी नूंह को सख्त एक्शन लेने और डीजी हेल्थ को फर्जी तरीके से क्लिनिक चलाने का मामले में जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। एसआईटी गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए।

एसएचओ को दबंगों पर कार्रवाई के आदेश

इसी दौरान अंबाला के लिए 12 क्रॉस रोड से एक दिव्यांग भी अपनी फरियाद लेकर पहुंचा। उसने बताया कि उसके मकान पर दबंगों ने कब्जा कर रखा है कृपया करके उसका कब करवाया जाए इस मामले में पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। जिस पर गृहमंत्री विज ने थाना कैंट एसएचओ नरेश कुमार को बुलाकर तत्काल मकान पर से कब्जा हटवाने के निर्देश दिए।

स्कूल का नाम शहीद के नाम पर रखने में डेढ़ साल बीता

महेंद्रगढ़ से एक फरियादी ने अपनी शिकायत रखते हुए गृह मंत्री विज को बताया कि उसके परिवार में पिता व दोनों भाई सेना में हैं। एक बेटा शहीद भी हुआ है उनके नाम पर सरकारी स्कूल का नाम देने की बात हुई थी, मगर डेढ़ साल बाद भी फाइल अधिकारियों के दफ्तर में अटकी हुई है। गृह मंत्री ने इस मामले में तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।