Live: लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने पेश किया नागरिकता संशोधन बिल

amit shah

नागरिकता विधेयक पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी तकरार की संभावना

( Citizenship Amendment Bill)

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। ‘नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 (Citizenship Amendment Bill)  को लोकसभा में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पेश किया। इस पर इसपर अधीर रंजन चौधरी ने विरोध जताया जिसपर अमित शाह ने जवाब दिया। अमित शाह ने अधीर रंजन को जवाब देते हुए कहा कि ये बिल कहीं पर भी इस देश के अल्पसंख्यकों के खिलाफ नहीं है।

नागरिकता संशोधन विधेयक का समर्थन कर सकती है शिवसेना

( Citizenship Amendment Bill)

  • शिवसेना संसद में सोमवार को पेश होने वाले नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएबी) विधेयक का समर्थन कर सकती है।
  • शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने ट्वीट किया, ‘गैरकानूनी घुसपैठियों को देश से बाहर किया जाना चाहिए
  • अप्रवासी हिंदुओं को नागरिकता देनी होगी लेकिन अमित शाह जी, वोट बैंक बनाने के आरोपों को विराम दें

 – उन्हें मताधिकार न दें – इस पर आप क्या कहते हैं? और हां, कश्मीरी पंडितों का क्या हुआ, क्या अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद वे कश्मीर लौट गए। शुक्रवार को महिलाओं के खिलाफ यौन अपराधों के मुद्दे पर आमने-सामने आये विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच सोमवार को भी लोकसभा में तीखी नोक-झोक की संभावना है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।