गृह मंत्री ने तहसीलदार पर मामला दर्ज करने के दिये आदेश

Anil Vij sachkahoon
  • जमीनी निशानदेही को लेकर पैसे मांगने का आरोप

  • कैथल के किठाना पैक्स में करोड़ों के गबन के लगाए आरोप

अम्बाला(सच कहूँ न्यूज)। कैथल के हरसौला गांव में जमीनी निशानदेही को लेकर हजारों रुपए मांगने के आरोपों के बाद गृह मंत्री अनिल विज ने तहसीलदार पर केस दर्ज करने के निर्देश दिए है। श्री विज बुधवार को अपने आवास पर लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे। गृह मंत्री अनिल विज के समक्ष कैथल के हरसौला गांव से आए फरियादी ने अपनी शिकायत देते हुए बताया कि उसने जमीन की निशानदेही के लिए तहसीलदार के पास पूर्व में आवेदन किया था। इसके बाद उससे हजारों रुपए की राशि निशानदेही के नाम पर लिए गए।

फरियादी का आरोप था कि निशानदेही के दौरान उससे पास के ही खेत मालिक व उसके सहयोगियों ने मारपीट भी की। गृह मंत्री विज ने एसपी कैथल को तहसीलदार के खिलाफ केस दर्ज करने और मामले की जांच रिपोर्ट सब्मिट करने के निर्देश दिए। वहीं, कैथल से आए फरियादियों ने किठाना पैक्स में करोड़ों रुपए की गड़बड़ी के आरोप लगाए। गृह मंत्री को फरियादियों ने बताया कि पैक्स स्टाफ व अधिकारी इस मामले में लिप्त है, मगर उनके खिलाफ अब तक ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। गृह मंत्री ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच के आदेश एसपी कैथल को दिए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।