असली मालिक को स्मार्ट फोन लौटाकर पेश की ईमानदारी

Returned smartphone sachkahoon

खारियां (सुनील कुमार)। एक ओर दुनियां में जहां आपराधिक गति विधियां व लूटपाट बढ़ती जा रही है वहीं डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी अपने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं से समाज में हर वो कार्य करने के लिए तत्पर रहते हैं जिससे समाज सुधार को बढ़ावा मिले। इसी का एक उदहारण ब्लॉक रामपुरथेड़ी/चक्कां के गांव गिंदड़ा निवासी रवि इन्सां पुत्र सीता राम इन्सां ने असली मालिक को उसका गुम हुआ फोन लोटाकर दिखाया।

इस पर रवि इन्सां ने बताया कि वो किसी कार्य से सरसा गया हुआ था। जब वह बेगू रोड़ स्थित पेट्रोल पंप पर अपनी बाईक में पेट्रोल डलवाने गया तो सड़क किनारे पर पड़ा एक नया समार्ट फोन मिला। जिसे उठाकर उसने अपने पास रख लिया। थोड़ी देर बाद स्मार्ट फोन के असली मालिक अरनियांवाली निवासी वीरू की कॉल उस मोबाइल पर बजी। जिस पर रवि इन्सां ने उसे अपने पास बुलाकर फोन वापिस लोटा दिया। इस पर वीरू ने रवि इन्सां का धन्यवाद करते हुए कहा कि सराहनीय है पूज्य गुरु जी व उनकी साध-संगत जो समाज की हर बुराई को दूर कर समाज में इन्सांनियत को जिन्दा रखे हुए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।