‘रूह दी’ हनीप्रीत इन्सां ने संगत के लिए भेजा कुछ खास…

सरसा। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की बेटी आदरणीय ‘रूह दी’ हनीप्रीत इन्सां ने इंस्ट्राग्राम पर एक रील अपलोड की है। वीडियो में ‘रूह दी’ जूस बनाती हुई नजर आ रही है। वीडियो देखने के लिए इस पर क्लिक करे। आपको बता दें कि रूह दी साध-संगत आंवले के फायदे के बारे में वीडियो अपलोड की है।

honeypreet-insan-instagram

https://www.instagram.com/p/CmyvNHkrIMB/?hl=en

आंवला: आंवला विटामिन सी से भरपूर होता है और विटामिन सी धमनियों के स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा होता है, जिस कारण नेत्रों में रक्त-परिसंचरण सही तरीके से होताहै। इसके साथ-साथ विटामिन सी रेटिना की कोशिकाओं के लिए भी अच्छा होता है।

पूज्य गुरु जी ने बताये एक्सरसाइज के फायदे

इससे पहले पूज्य गुरु के इंस्ट्राग्राम पर एक रील आई थी जिसमें पूज्य गुरु जी स्वस्थ रहने के टिप्स दे रहे है। एक्सरसाइज कहीं भी की जा सकती है। जैसे ट्राइसेप है उसके लिए आप एक्सरसाइज कर सकते है। ऐसे किया और ये वाली एक्सरसाइ गाड़ी की गाड़ी एक्सरसाइज की एक्सरसाइज। आपने पूरा ध्यान देना है उसी मसल पे। और किसी से वजन नहीं उठाना, ये पता चले कि हां उसी से वजन उठ रहा है।

तो ये एक्सरसाइज आराम से उठना है, आप तेजी से जा सकते है। बहुत ही बढ़िया है ट्राइसेप के लिए। कहीं भी कर सकते हैं और पैर सीधे करेंगे तो अच्छा और पावर आएगी। इस तरह सुबह सुबह धूमो भी एक्सरसाइज भी करो। एक्सरसाइज करते हुए आपका शरीर भी तंदुरूस्त रहेगा और देखिए हमने कोई मशीन भी नहीं खरीदी दोनों काम हो गए ना आप कर सकते है चाहो तो। आशीर्वाद।

पनीर से निकले पानी को ना फेंके

पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां फरमाते हैं कि जो भी माता-बहनें, भाई पनीर की सब्जी बनाती है या बनाते है, पनीर से निकले पानी को फेंके ना, या तो उस पानी में सब्जी बना ले या उसे अपनी इच्छानुसार नमक डालकर पी भी सकते है, क्योंकि उसमें सबसे पनीर से भी ज्यादा प्रोटीन होता है।

मांसपेशियों को मजबूत करने के लिए

डम्बल लें या चारपाई उठा लें और उसे ऊपर-नीचे करें। जिम है तो ठीक है, नहीलं तो बॉडी वेट ही डम्बल है, दंड बैठक, पशुअप करें, जिम की जरूरत ही नहीं रहेगी। यह धीरे-धीरे करना चाहिए, ताकि शरीर के किसी भी भाग में झटका लगने का डर नहीं रहे। हर खेल में स्पीड होना जरूरी है और स्पीड बढ़ाने के लिए ज़िग-ज़िग दौड़ लगानी चाहिए।

एक्सरसाइज

Health sachkahoon

एक्सरसाइज इस तरह से करनी चाहिए कि बॉडी सिर से लेकर पैर तक पसीने से नहीं लें, यह शरीर के लिए बहुत ही लाभदायक है। सीढ़ियां भाग-भाग के चढ़ो। सांस धौंकनी की तरह चलना चाहिए। आपको फील होना चाहिए कि आपका हार्ट बोल रहाहै। ऐसा करने से आपको दिल की कोई बीमारी नहीं लगेगी व बहुत सी अन्य बीमारियां भी खुद ही उड़ जाएंगी। ऐसा अगर आप लगातार करने लग गए तो बीमारियां तो दूर जाएंगी ही, आपका वजन भी कम होगा।

जानें ये भी एक्सरसाइज

  • ट्राइसेप के लिए ये बहुत अच्छी एक्सरसाइज है। बेंच डिप्स लगाने के लिए आपको एक फ्लैट बैंच की जरूरत पड़ेगी। आपको बेंच पर हाथों की मदद से पैरों को सामने की तरफ फैलाकर बैठना है और फिर ऊपर तक आ जाना है।
  • इसके लिए सबसे पहले एक बेंच या कुर्सी का चुनाव करें।
  • पैरों को आगे की तरफ फैलाएं और पंजों को जमीन से थोड़ा ऊपर उठा लें।
  • अब हाथों को कुर्सी या बेंच के ऊपर रखकर शरीर को धीरे-धीरे आगे की तरफ खिसकाएं।
  • शरीर को नीचे की ओर धकेलना शुरू करें। इस वक्त आपकी कोहनी झुकनी चाहिए लेकिन कूल्हे जमीन से टच न हो सकें।
  • अब शुरूआती स्थिति में वापस शरीर को धकेलना शुरू करें।
  • इस प्रक्रिया को प्रति सेट 8-10 बार दोहराएं। इसके आप 3 सेट कर सकते हैं।

पूज्य गुरु जी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट को यहां क्लिक करके फॉलो करें और देखें पूज्य गुरु जी का हर नया वीडियो और सुंदर सुंदर तस्वीरें

पूज्य गुरु जी के ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट को यहां क्लिक करके सब्रसक्राइब करें और देखें पूज्य गुरू जी का हर वीडियो

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।