आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत, 9 घायल

Agra-Lucknow-Expresswa-1
  • मृतकों में एक ही परिवार के चार लोग शामिल
  •  डीएम समेत आलाधिकारी पहुंचे अस्पताल तथा मौके पर

फिरोजाबाद ( विकास पालीवाल ) । Agra-Lucknow Expressway वे पर आज सुबह 9 बजे के लगभग भीषण हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। ये हादसा नसीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 49 माइल स्टोन के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ, जहां सड़क पर खड़ी एक कार को पीछे से आ रही ईको स्पोर्ट् कार ने जोरदार टक्कर मार दी । भीषण सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया । शिकोहाबाद एसडीएम शिवध्यान पांडे की अलावा सीओ प्रवीन कुमार, थाना प्रभारी संजूल पांडे समेत पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गए। वहीं जिलाधिकारी ने भी जिला अस्पताल में पहुंचकर भर्ती घायलों का हलचल जाना तथा प्रशासनिक सहयोग की पूरी मदद करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। साथ ही सीओ सिटी कमलेश कुमार भी पहुंच गए।

विवाह समारोह से लौट रहा था परिवार

जानकारी के मुताबिक गोरखपुर शादी समारोह से लौट रहे परिवार का आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा हो गया। इसमें एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। यह सभी जिला चूरू , राजस्थान के रहने वाले थे । नसीरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जवाहर हरगनपुर के निकट 48.7 किमी माइल स्टोन पर टॉयलेट करने के लिए फोर्स कर संख्या आरजे 07 टीए 4620 की उतरे थे।

सभी जब गाड़ी में बैठ रहे थे। तभी पीछे से आ रही इको स्पोर्ट कार संख्या डीएल 9 सीएएस 8512 ने पीछे से टक्कर मार दी । घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकाला, तब तक तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो ने अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया । मरने वालों में बाबूलाल और कैलाश सगे भाई है, जबकि राकेश भांजा है तथा नैमीचंद चेचेरा भाई है। पुलिस ने मृतकों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये हैं हादसे में मृतकों के नाम –

बाबुलाल उम्र 40 वर्ष पुत्र मोहनलाल निवासी ग्राम टाढा थाना सुजानगढ़ जिला चूरू (राजस्थान), नेमीचंद पुत्र जैसाराम उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम टाढा थाना सुजानगढ़ जिला चूरू (राजस्थान), कैलाश 38 साल पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम टाढा थाना सुजानगढ़ जिला चूरू, राकेश उम्र 38 साल पुत्र उलसचन्द निवासी ग्राम मलिशर थाना सुजानगढ़ जिला चूरू (राजस्थान) तथा मिथलेश गुप्ता पत्नी प्रहलाद गुप्ता निवासी 68ए डाबरी एक्सटेंशन, नई दिल्ली।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।