हॉस्टल वार्डन पर लगाया दुर्व्याहार का आरोप, विद्यार्थियों ने की नारेबाजी

कुलपति कार्यालय के आगे नारेबाजी कर जताया रोष

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय स्थित कुलपति कार्यालय के सामने हॉस्टल के विद्यार्थियों ने हॉस्टल वार्डन पर दुर्व्याहार के आरोप लगाते हुए धरना दिया। कार्यालय के सामने विद्यार्थियों ने नारेबाजी कर रोष जताया। इससे पहले करीब साढ़े 11 बजे विद्यार्थी एकत्रित होकर कुलपति कार्यालय के समीप पहुंचे। विश्वविद्यालय के सुरक्षा कर्मचारियों ने विद्यार्थियों को रोकने का प्रयास किया। मगर विद्यार्थी नारेबाजी करते हुए कुलपति कार्यालय के समीप पहुंच गये।

यह भी पढ़ें:– जानें, पूज्य गुरु जी ने ऐसा क्या किया, जो हरियाणा पूरे भारत में ‘चमक’ उठा

विद्यार्थियों ने कहा पक्षपात किया गया

विश्वविद्यालय के लालालाजपत राय हास्टल में रहने वाले छात्र सुरेंद्र बैनीवाल, अमन कुमार, रहीष कुमार, राहुल, रजत कुमान ने कहा कि वीरवार रात्रि को हास्टल में मैस मैनजर का चुनाव करवाया गया। हास्टल के हास्टल वार्डन पक्षपात करते हुए उद्यम सिंह को मैस मैनेजर बना दिया गया। जब इस बारे में बारे में विद्यार्थियों ने अपना पक्ष रखना चाहा। विद्यार्थियों की किसी भी बात को सुनने से इंकार कर दिया। इसी के साथ हास्टल वार्डन ने विद्यार्थियों के साथ दुर्व्याहार किया। उन्होंने कहा कि हास्टल वार्डन को हास्टल से हटाया जाए। अगर ऐसा नहीं किया गया तो विद्यार्थियों को मजबूरी में आंदोलन करना पड़ेगा।

इस बारे में जब हास्टल के वार्डन धर्मवीर सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी इस बारे में कुछ नहीं कह सकता।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।