Share Market: 2025 में कैसी रहेगी शेयर मार्किट की चाल? मोतीलाल ओसवाल ने जारी की ये रिपोर्ट

Share Market
Share Market: 2025 में कैसी रहेगी शेयर मार्किट की चाल? मोतीलाल ओसवाल ने जारी की ये रिपोर्ट

Share Market:  मुम्बई (एजेंसी)। अब 2024 को बाय-बाय कहने का वक्त आ ही गया हैं, वहीं ये साल तमाम उतार-चढाव के बावजूद शेयर बाजार के निवेशकों के लिए बेहद शानदार रहा हैं, निवेशकों ने इस साल 4 जून 2024 को लोकसभा चुनाव के नतीजे वाले दिन बीजेपी को बहुमत नहीं मिलने पर वो सुनामी भी देखी, जो एक दिन में ही निवेशकों के 30 लाख करोड़ रुपये उडा ले गया, लेकिन इसके बाद सेंसेक्स-निफ्टी समेत दोनों ही स्टॉक एक्सचेंज के सभी इंडेक्स ने ऑलटाइम हाई को भी छूआ, वहीं सितंबर के आखिरी हफ्ते से लेकर नवंर तक विदेशी निवेशकों की बिकवाली भी देखी, लेकिन अब निवेशकों को इंतजार हैं, कि नए साल यानि 2025 का केवन तीन ट्रेडिंग सेशन के बाद निवेशक नए साल में ट्रेंडिंग करने लगेंगे। ऐसे में सवाल ये उठता हैं कि 2025 में शेयर बाजार की चाल कैसी रहेगी?

LIC Scheme: महिलाओं की हो गई मौज, मिलेंगे 7000 रूपए महीना, इस शानदार स्कीम के चलते आज ही फायदा उठाए

कैसी रहेगी 2025 में शेयर बाजार की चाल? Share Market

मोतीलाल ओसवाल वेल्थ मैनेजमेंट ने 2025 के लिए मार्केट आउटलुक जारी किया हैं, इस रिपोर्ट के मुताबिक साल 2025 को दो भागों में बांटा गया हैं, रिपोर्ट के मुताबिक पहली छमाही में शेयर बाजार में उतार-चढाव के साथ कंसॉलिडेशन देखने को मिलेगा, लेकिन दूसरी छमाही से बाजार में रिकवरी आएगी। भारतीय बाजार पर ग्लोबल और घरेलू इकोनॉमिक इवेट्स का असर देखने को मिलेगा, अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती के बीच फरवरी 2025 में आरबीआ ब्याज दरें घटा सकता हैं, डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी के राष्ट्रपति पद के शपथ लेने के बाद ट्रेंड पॉलिसी में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे, जिसके कारण बाजार में उतार चढाव के बने रहने की संभावना हैं।

बाजार की नजर बजट से लेकर ट्रंप की ट्रेड पॉलिसी पर! Share Market

बता दें कि 1 फरवरी 2025 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा आम बजट पेश करेंगी, जिससे बाजार को बड़े संकेत मिलेंगे, वैश्विक आर्थिक माहौल ने नरम रहने और घरेलू स्तर पर मिक्स्ड मैक्रोइकॉमिर फैक्टर्स के कारण बाजार संकॉलिडेशन मोड में चलेगा। वहीं जानकारी के मुताबित वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही में कमजोर वित्तीय प्रदर्शन के बाद, ग्रामीण इलाकों में खर्च मे बढोतरी, शादियों के सीजन में तेजी और सरकारी खर्च में उछाल के कारण दूसरी छमाही में इनकम में सुधार आने की उम्मीद हैं। रिपोर्ट में कहा गया हैं कि उन्हें उम्मीद है कि वित्त वर्ष 25-27 के दौरान इनकम 16% फीसदी के दर से बढेगी।

इन सेक्टर्स पर है ओवरवेट

मोतीलाल ओसवाल वेल्थ मैनेजमेंट ने कहा कि हाल ही मे बाजार में गिरावट और करेक्शन के बाद निवेशकों के पास चुनिंदा बॉटम-अप स्टॉप अपने पोर्टफोलियो में जोड़ने का समय हैं, जानकारी के मुताबित मैनेजमेंट वो आईटी, हेल्थकेयर, बीएफएसई, कंज्यूमिर डिसक्रिशनरी, इंडस्ट्रियल्स, रियल एस्टेट और नीश थीम्स जैसे कैपिटल मार्केट, ईएमएस, डिजिटल ई-कॉमर्स और होटल्स पर ओवरवेट हैं, जबकि वो मेटल्स, एनर्जी और ऑटोमोबाइल्स पर अंडरवेट हैं।

मोतीलाल ओसवाल वेल्थ मैनेजमेंट के टॉप पिक

मोतीलाल ओसवाल वेल्थ मैनेजमेंट ने अपने मार्केट आउटलुक 2025 में ऐसे स्टॉक्स के नाम भी बनाते हैं, जो उसके टॉप पिक्स में शामिल हैं। इस स्टॉक्स में आईसीआईसीआई बैंक (ICICI BANK) एचसीएल टेक (HCL TECH), एलएंडटी (L&T), जोमैटो (ZOMATO), एनएएम इंडिया (NAM INDIA) , मैनकाइंड (MANKIND), लेमन ट्री (LEMON TREE), पॉलीकैब (POLYCAB), मैक्रोटेक डेवलपर्स (MACROTECH DEVELOPERS), सिरमा एसजीएस (SYRMA SGS) जैसे स्टॉक्स शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here