एचटेट परीक्षा : सीसीटीवी ने दूत बनकर खोली पोल, अब 28 को आएगा रिजल्ट

HTET
HTET Exam: एचटेट परीक्षा को लेकर आया नया अपडेट

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने सीसीटीवी के आधार पर की कार्यवाही

  • सभी नकलचियों को निगरानी कमेटी के समक्ष दिखाई परीक्षा केन्द्रों में लगे सीसीटीवी की फुटेज

  • नूह में नकल करने के आरोप में दो अभ्यार्थियों पर करवाई एफआईआर दर्ज

  • पकड़ में आए 50 अभ्यार्थी अब एक साल नहीं दे सकेंगें एचटेट परीक्षा

भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश दुहन)। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की एचटेट परीक्षा(HTET Exam)(हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा) केंद्रों पर लगे सीसीटीवी ने दूत की भूमिका निभाते हुए कई अभ्यार्थियों की पोल खोलकर जेल तक भेजने की तैयारी करवा दी। सीसीटीवी के आधार पर शिक्षा बोर्ड ने कार्यवाही करते हुए दो अभ्यार्थियों पर एफआईआर दर्ज करवाई है, 50 अभ्यार्थियों को एक साल के लिए परीक्षा से बाहर कर दिया है और छह का पेपर रद्द कर दिया है। हालांकि इस कार्यवाही के चलते 25 जनवरी को जारी होने वाला एचटेट का रिजल्ट अब 28 जनवरी को आएगा।

बता दें कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने बीते 18 व 19 दिसंबर को एचटेट परीक्षा(HTET Exam) का आयोजन किया था। जिला स्तर पर हुई इस परीक्षा में एक लाख 83 हजार के करीब भावी अध्यापक बैठे थे। परीक्षा को नकल रहित व बिना किसी बाधा के संपन्न करवाने के लिए शिक्षा बोर्ड ने हाईटेक प्रबंध किए थे। परीक्षा केन्द्र में प्रवेश से पहले अभ्यार्थियों की बायोमैट्रिक व आंखों की पुतली का मिलान किया गया। इसके बाद हर परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी लगाकर शिक्षा बोर्ड में कंट्रोल रूम बनाया गया। हर परीक्षा केंद्र पर लगे सीसीटीवी ने बोर्ड के दूत की भूमिका निभाई।

बोर्ड अधिकारी व कर्मचारियों ने शिक्षा बोर्ड में बैठे-बैठे हर परीक्षा केंद्र पर निगरानी रखी और 64 अभ्यार्थियों को बोर्ड की तीसरी आंख कहे या दूत जिसने इन्हें पकड़ लिया। सीसीटीवी में कई अभ्यार्थियों को आपस में सवाल पूछते तो कई को सीट तक बदलते देखा गया। वहीं रोहतक व नूह में सेंटर सुपरिडेट द्वारा नकल के दो केस दर्ज किए गए थे। नकल करते पकड़े गए इन सभी अभ्यार्थियों को बोर्ड मुख्यालय बुलाया गया और निगरानी कमेटी ने इन्हें सीसीटीवी दिखाते हुए पूछताछ की।

शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डॉ जगबीर सिंह ने बताया कि केवल 8 अभ्यार्थी छुट पाए। बाकी 50 को एक साल के लिए एचटेट परीक्षा से वंचित किया गया है और छह का पेपर रद्द कर दिया है। यही नहीं, चेयरमैन ने बताया कि नूह में सीट बदलने के आरोप में दो अभ्यार्थियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है। उन्होंने बताया कि नकलचियों पर कार्यवाही के चलते 25 जनवरी को जारी होने वाला एचटेट का रिजल्ट डिले हुआ है, जिसे अब 28 जनवरी को जारी किया जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।