सच कहूँ ने उठाया मामला तो जागा मानवाधिकार आयोग, हरियाणा सरकार को नोटिस

Human Rights Commission, Notice, Haryana, Government

पंचकूला। सच कहूँ-चरण सिंह

सच कहूँ में 22 मई को प्रकाशित हुई खबर के बाद पंचकूला के नागरिक अस्पताल स्थित कैथ लैब में 6 महीने में 24 मरीजों की मौत पर हंगामा मचा हुआ है। अब इस मामले पर मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने हरियाणा सरकार को नोटिस थमाया है। इसके साथ ही आयुर्वेदिक डॉक्टर की कैथ लैब में नियुक्ति पर सवाल उठाते हुए स्वास्थ्य विभाग से जवाब-तलब किया गया है।

आयोग ने स्वास्थ्य महानिदेशक और पंचकूला के चीफ मेडिकल आॅफिसर से चार हफ्ते के भीतर पांच महीनों के दौरान हृदय रोगियों की मौत की जानकारी मांगी है। दो महीने पहले फरीदाबाद अस्पताल की लैब में भी 6 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज खुद इस मामले में मेडिसन विभाग के सीनियर कंसलटेंट डॉ. राजीव वढेरा की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित कर चुके हैं।

बता दें कि हरियाणा के चार जिलों पंचकूला, गुरुग्राम, फरीदाबाद व अंबाला में स्थापित कैथ लैब में एक के बाद एक हो रही मौतों पर मरीजों के तीमारदारों में हड़कंप की स्थिति है। राजधानी चंडीगढ़ से सटे पंचकूला में बनी कैथ लैब में ट्रायल के दौरान छह माह के अंतराल में 24 लोगों की मौत हो चुकी है। फरीदाबाद में कैथ लैब की लांचिग के दो माह के अंदर ही छह मरीजों की मौत होने की खबर है। गुरुग्राम में कैथ लैब पिछले माह ही शुरू हुई।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।