मानव तस्करी केस: सिंगर दलेर मेहंदी दोषी करार, 2 साल कैद

Human Trafficking Case, Singer Daler Mehndi, Convicted, Imprisonment

20 मिनट के अंदर मिली जमानत

पटियाला एजेंसी।

यहां की एक कोर्ट ने पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी को 2003 के मानव तस्करी के एक मामले में दोषी करार दिया। कोर्ट ने शुक्रवार को उन्हें दो साल कैद की सजा सुनाई, लेकिन करीब 20 मिनट के अंदर जमानत भी दे दी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दलेर के भाई शमशेर सिंह को भी दोषी ठहराया गया है। फैसला आने के बाद पुलिस ने दलेर और उनके भाई को हिरासत में ले लिया था। दलेर मेहंदी ने कहा कि मुझे जमानत मिल गई है। इस फैसले के खिलाफ हम बड़ी कोर्ट में अपील करेंगे।

दलेर के भाई शमशेर मेहंदी के खिलाफ सितंबर, 2003 में एफआईआर दर्ज की गई थी।

शमशेर मेहंदी, दलेर मेहंदी के बड़े भाई हैं। पूछताछ में दलेर मेहंदी का नाम भी इस मामले में आया था। 2003 में ही उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया था। अब 15 साल बाद इस मामले में फैसला आया है।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।