वाह! ये है सच्ची humanity, बेटियों की करवा रहे शादियां

humanity
  • एक बार फिर जरूरतमंद बेटी की शादी में मददगार बनी शाह सतनाम जी नगर की साध-संगत
  • आशीर्वाद मुहिम के तहत कन्या के विवाह में दिया घरेलू जरूरत का सामान
  • पूज्य गुरू जी की पावन प्रेरणा पर चलते हुए साध-संगत कर रही मानवता भलाई कार्य

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाई गई आशीर्वाद मुहिम के तहत शाह सतनाम जी नगर की साध-संगत ने एक जरूरतमंद कन्या की शादी में आर्थिक सहयोग कर मानवता (humanity) का परिचय दिया। पुराना फाटक रोड़ चतरगढ़ पटटी (सरसा) निवासी विधवा महिला बावली ने अपनी पुत्री अन्जू की शादी 8 अक्तूबर को रखी थी, लेकिन परिवार की स्थिति कमजोर होने के कारण विवाह नहीं हो पा रहा था, जिसके चलते शाह सतनाम जी नगर की सुजान बहन आशा इन्सां ने तुरन्त ब्लॉक के सहयोग से लड़की की शादी में मदद करने का निर्णय लिया।

ये भी पढ़ें:- दीवाने-ए-पीर: गुरु श्रद्धा के आगे नतमस्तक हुआ हिमाचल प्रदेश

humanity: जरूरतमंद परिवार ने पूज्य गुरू जी का जताया आभार

साध-संगत ने एक डबल बैड, सिराने, गद्दे, कुर्सियां, तोलिया, डबल बैड की चद्दरें, दीवार घड़ी, 11 सुट लड़की के, 3 सुट लड़के के, दीवान की चादर, प्रैस, पर्स, 501 शगुन, 51 बर्तन, दो खेस, गर्म कम्बल व गिफ्ट आदि घर का घरेलू सामान देकर शादी में सहयोग किया। वहीं डेरा श्रद्धालुओं द्वारा सहायता मिलने पर उक्त परिवार ने पूज्य गुरू जी व साध-संगत का आभार जताया।

ये सेवादार रहे मौजूद

इस मौके पर आशा इन्सां सुजान बहन, प्रभा, दलजीत, कैलाश, सुखन, हरपीन्द्रर, सिमरन, सुरत सिंह, शबनम, जानगुर इन्सां, प्रदीप व रमन इन्सां आदि ने सहयोग दिया। सेवादारों ने कहा कि ये सब पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं की बदौलत ही संभव हो पा रहा है। पूज्य गुरू जी ने हमेशा सिखाया है कि जरूरतमंदों की मद्द करना ही सच्ची इन्सानियत है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।