भाजपा ने मुझे बना लिया है अपनी आइटम गर्ल : आजम खां

Item Girl, BJP, Azam khan, Disputed Statement, Army

विवादित बयान पर दी सफाई

लखनऊ।  सपा के सीनियर नेता आजम खान ने फौज पर दिए अपने विवादित बयान पर सफाई दी है। उन्होंने कहा है, ”मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। मैं बीजेपी का आइटम गर्ल हूं, उनके पास कोई और शख्स नहीं है, जिसके बारे में बात करके वोट बटोरे जा सकें। बीजेपी ने यूपी इलेक्शन भी मुझ पर फोकस करके लड़ा था। बीजेपी के लिए मैं नफरत का एजेंडा हूं।

मेरे खिलाफ नफरत फैलाकर बीजेपी को वोट मिलते हैं। मुझसे प्यार कीजिए, नफरत मत कीजिए।इससे पहले आजम ने कहा था कि झारखंड, कश्मीर में महिला दहशतगर्द फौजियों के प्राइवेट पार्ट्स काट ले जाती हैं, वहां महिलाएं रेपिस्ट फौजियों से बदला लेने के लिए मजबूर हैं।

आजम खान ने  कहा कि

आजम खान ने  कहा कि मीडिया ने मेरे बयान को तोड़-मरोड़ के पेश किया है। सिर्फ मेरे एक बयान से सेना का मनोबल कैसे प्रभावित हो सकता है। भारतीय सेना का मनोबल तो तब गिरा जब पीएम मोदी ने पाक का दौरा किया था।

 हमने तो हमेशा भारत के पीएम से यही कहा है कि देश की सेना के सिर काटने वाले पाकिस्तान के पीएम की मां के पैर मत छुओ। उन्हें आम, सेवई और कश्मीरी शॉल मत भेजो, बल्क‍ि जिन्होंने हमारे फौजियों के सि‍र काटे हैं उनसे बदला लो। मगर हमारी सरकार ने फौजियों के मारे जाने पर कोई कदम नहीं उठाया।

आजम खान को सपा बर्खास्त करे: बीजेपी

आजम के फौज पर दिए बयान पर बीजेपी स्पोक्सपर्सन संबित पात्रा ने कहा था, ”वो देश को बांटने की साजिश बार बार कर रहे हैं, उन्होंने भारतीय सेना को कभी अपना नहीं माना। ये साफ दिखाता है कि आजम खान जैसे लोगों की मानसिकता कितनी खराब है।”

“वो भारत की आर्मी, भारत की संप्रभुता और भारत की आजादी के खिलाफ प्रोपेगैंडा फैलाना चाहते हैं। हम मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव से पूछते हैं कि क्या वो इस बयान से सहमत हैं कि  उन्होंने अभी तक आजम खान को अपनी पार्टी से बर्खास्त क्यों नहीं किया।”

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।