‘गारंटी देता हूँ, अरविंद केजरीवाल जो कहता है वहीं करता है…’

पणजी (एजेंसी)। बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कहा कि यदि गोवा में हमारी सरकारी बनी तो यहां 300 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे। इस स्कीम से गोवा में 87 फीसदी लोगों का बिजली का बिल शून्य हो जाएगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि पुराने बिल भी माफ किए जाएंगे और राज्य में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जाएगी।

उन्होंने कहा कि गारंटी देता हूँ, अरविंद केजरीवाल जो कहता है, वही करता है…’ इससे पहले पंजाब और उत्तराखंड में भी केजरीवाल 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और दल बदलू की घटिया राजनीति खत्म करनी है। अब तो भाजपा कांग्रेस में फर्क नहीं है। लोग बदलाव चाहते हैं।

गौरतलब है कि गोवा, पंजाब और उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और आम आदमी पार्टी इन चुनावों के लिए कमर कस रही है। केजरीवाल ने इन तीनों ही राज्यों में 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा करती है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramlink din , YouTube  पर फॉलो करें।