उ. कोरिया ने तीव्रता से हथियार विकास किए: आईएईए

International Atomic Energy Agency (IAEA) Director General Yukiya Amano looks on during an interview with Reuters at the IAEA headquarters in Vienna, Austria September 26, 2017. REUTERS/Leonhard Foeger

सोल: संयुक्त राष्ट्र परमाणु निगरानी समिति प्रमुख युकिया अमानो ने आज यहां कहा कि उत्तर कोरिया ने हथियारों को विकसित करने में तीव्र प्रगति कर दुनिया के सामने खतरा उत्पन्न किया है।
अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के निदेशक ने कहा कि उत्तर के छठे और सबसे शक्तिशाली परीक्षण से नया खतरा उत्पन्न हो गया है।
दक्षिण कोरिया के दौरे पर आए श्री अमानो ने दक्षिण कोरिया की विदेश मंत्री कांग क्यूंग-वहा के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, “ सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को अब एकजुट होना चाहिए।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।