आईएएस पूजा सिंघल मनरेगा घोटाले में गिरफ्तार

IAS Pooja Singhal

 लंबी पूछताछ के बाद ईडी की कार्रवाई, पति को भी पकड़ा

नई दिल्ली। आईएएस पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक को बुधवार की शाम गिरफ्तार कर लिया गया। सिंघल बुधवार को खूंटी में मनरेगा के धन के कथित गबन और अन्य आरोपों से जुड़ी धन शोधन जांच के सिलसिले में लगातार दूसरे दिन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुई थीं। पति के साथ आमने-सामने बैठाकर हुई पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पहले झारखंड में आईएएस पूजा सिंघल बुधवार को एक बार फिर केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय( ईडी) के यहां एयरपोर्ट स्थित कार्यालय पहुंची। ईडी कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आसपास के क्षेत्र में सीआरपीएफ के जवानों को तैनात कर दिया गया है। पूजा सिंघल से आज दूसरे दिन भी ईडी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।उल्लेखनीय है कि आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को ईडी ने सोमवार को समन जारी किया था। सलमान जारी होने के बाद मंगलवार को व ईडी कार्यालय में पहली बार हाजिर हुई थी। ईडी ने उनसे उनकी आमदनी के स्रोतों, मनरेगा घोटाले में उनकी भूमिका और उनके बैंक खाते में जमा नगद राशि से संबंधित सवाल पूछे थे। ईडी ने कल सिंघल से 9 घंटे तक लगातार पूछताछ की थी।

मनरेगा घोटाले में भी सामने आया था नाम

आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के लिए यह पहली बार नहीं है कि उनका नाम भ्रष्टाचार में सामने आया है। इससे पहले भी कई घोटालों से उनका पुराना नाता रहा है। चतरा में उपायुक्त रहते हुए मनरेगा योजना में दो एनजीओ को छह करोड़ रुपये देने के अलावा खूंटी में मनरेगा योजना में 16 करोड़ रुपये के घोटाले में भी उनका नाम सामने आया था। इसकी जांच भी ईडी कर रही है। अब उनके घर से करीब 20 करोड़ रुपये की नकदी पकड़ी गई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।