गुलमर्ग में माइनस 10 डिग्री तापमान के बीच बर्फ से किया स्नान

Gulmarg sachkahoon

14000 फीट की ऊंचाई पर डटी सिक्स सिग्मा टीम

सच कहूँ/संजय मेहरा, गुरुग्राम। हाड़ कंपकंपा नहीं हाड़ गला देने वाली सर्दी और बर्फबारी के बीच आमतौर पर इंसान घर से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं दिखा सकता, ऐसी स्थिति में सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर के सीईओ डॉ. प्रदीप भारद्वाज ने गुलमर्ग (Gulmarg) में बर्फ से स्नान करके अपना ज़ज्बा दिखाया है। उन्होंने दर्शाया कि किस तरह से सिक्स सिग्मा की टीम माउंटेन वॉरियर बनकर हौंसले से डटी है।

गुलमर्ग (Gulmarg) में माइनस 10 डिग्री तापमान में जमीं बर्फ, बर्फीले बवंडरों के बीच विषम परिस्थितियों के बावजूद सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर की टीम निरंतर अपनी स्वास्थ्य सेवाएं दे रही है। वहां का पानी बर्फ में बदल चुका है। सिक्स सिग्मा के सीईओ डॉ. प्रदीप भारद्वाज की शर्ट लेस कुछ तस्वीरें एवं वीडियो मीडिया और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वे अपने बदन पर बर्फ लगा रहे हैं।

यह उनका बर्फ से स्नान करना है। क्योंकि पानी तो वहां का जम चुका है। गुलमर्ग में हिमालय की 14000 फीट ऊंची चोटी पर बर्फ से नहाकर उन्होंने अपनी फिटनेस को भी दिखाया है और हौंसले का भी प्रदर्शन किया है। मूलरूप से हरियाणा के झज्जर निवासी डॉ. प्रदीप भारद्वाज सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर के माध्यम से हर दुर्गम क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं देते हैं।

अपनी धरती से विशेष लगाव

देश-दुनिया में घूमने के बाद भी उनका हरियाणा की धरती, संस्कृति से जुड़ाव कम नहीं हुआ। पिछले दिनों वे यहां एक शादी में ठेठ हरियाणवीं अंदाज में शरीक हुए। उन्होंने धोती-कुर्ता, पगड़ी पहनी तो उनकी पत्नी ने कुर्ती, घाघरा पोशाक के रूप में पहना। वे सबके आकर्षक का केंद्र रहे।

बर्फ से स्नान का वायरल वीडियो हुआ हिट

बर्फ (Gulmarg) से स्नान करने का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर हिट हो गया है। लोगों ने खूब कमेंट और लाइक दिए हैं। डॉ. प्रदीप भारद्वाज की ये तस्वीरें और वीडियो इस बात का अहसास करा रहे हैं कि हमारे देश के जवान हर हालात में अपने आप को चुस्त-दुरुस्त और फिट रखते हैं।

सीईओ डॉ. भारद्वाज के साहस को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों ने उनके हौंसले को सलाम किया है। सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर की मेडिकल चीफ एवं डॉ. प्रदीप भारद्वाज की पत्नी डॉ. अनीता भारद्वाज का कहना है कि सिक्स सिग्मा के वीर-वीरांगनाओं ने देश के प्रति असाधारण साहस, बहादुरी, जुनून, समर्पित सेवा भाव और प्रतिबद्धता प्रदर्शित की है।

सिक्स सिग्मा देश की प्रमुख हाई ऐल्टिटूड मेडिकल फोर्स

सिक्स सिग्मा देश की प्रमुख हाई ऐल्टीट्यूड मेडिकल फोर्स है। सिक्स सिग्मा के जवान अपनी कड़ी ट्रेनिंग, मेडिकल रेस्क्यू और व्यावसायिक दक्षता के लिए जाने जाते हैं। साथ ही किसी भी हालात और चुनौती का मुकाबला करने के लिए हर समय तैयार रहते हैं।

साल भर हिमालय की गोद में बर्फ से ढंके इलाकों पर रहकर देश की मेडिकल सेवा करना इनका मूल कर्तव्य है। सिक्स सिग्मा भारत की एकमात्र ऐसी प्राइवेट संस्था है, जिसके वॉलंटियर्स ने आईटीबीपी सहित भारतीय सेना, एयरफोर्स, बीएसएफ, सीआरपीएफ और एनडीआरएफ से प्रशिक्षण प्राप्त किया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।