ईरान न सुधरा तो होगा सबसे बड़ा हमला

biggest attack

अमेरिकी राष्टपति ट्रम्प ने दी सख्त चेतावनी

वाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि वह अमेरिका को दोबारा निशाना बनाता है, तो उस पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया जाएगा। ट्रम्प का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब पूरी दुनिया ईरान और अमेरिका से शांति बनाये रखने की अपील कर रही है। ट्रम्प ने रविवार को ट्वीट कर कहा, ‘उन्होंने (ईरान) हम पर हमला किया और हमने उसका जवाब दिया। यदि वे फिर से हमला करते हैं, तो मैं उन्हें सख्त हिदायत देना चाहता हूँ कि वे ऐसा न करें, वरना हम उन (ईरान) पर अब तक का सबसे बड़ा हमला करेंगे।’

  •  अमेरिका ने सैन्य उपकरण पर 20 खरब डॉलर खर्च किया है।
  • अमेरिका के पास दुनिया में सबसे अधिक और अब तक के सबसे अच्छे सैन्य उपकरण हैं।
  • उन्होंने कहा, ‘यदि ईरान अमेरिकी अड्डे या किसी अमेरिकी नागरिक पर हमला करता है,
  • तो हम बेझिझक उसके खिलाफ कुछ नए और अच्छे उपकरणों का इस्तेमाल करेंगे।
  • अमेरिका ईरान की कार्रवाई का तीव्र गति से मुंहतोड़ जवाब देगा।
  • अमेरिका अब और खतरा नहीं चाहता है।’

उल्लखनीय है कि अमेरिका द्वारा किए गए हवाई हमले में ईरानी कमांडर मेजर जनरल कासिम सुलेमानी तथा कई उसके सहयोगियों के मारे जाने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। भारत ने दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की है, जबकि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के तीन स्थायी देश चीन, रूस तथा फ्रांस अमेरिकी हमले से उत्पन्न स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं।

-मेजर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत की अमेरिका को भारी कीमत चुकानी होगी। ईरान क्षेत्र में किसी तरह का तनाव नहीं चाहता है लेकिन इस क्षेत्र में तनाव बढ़ने और अस्थिरता का कारण अमेरिका का यह गलत कार्य है।
-हसन रूहानी, ईरान के राष्ट्रपति

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।