ट्रैफिक नियम तोड़ा तो घर पर आएगा चालान

Break Traffic Rules, Invoice, Home, Challan

प्रदेश के 10 जिलों में जल्द लागू होगा प्रोजेकट

चंडीगढ़( सच कहूँ न्यूज)।

ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों पर सख्ती के लिए सरकार ने कड़ा रूख अख्त्यिार किया है। ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की अब सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से पहचान कर उनके घर पर ही चालान भेजे जाएंगे। जल्द ही यह प्रदेश के 10 जिलों में जल्द ही शुरू किया जाएगा। इनमें गुरुग्राम, अंबाला, करनाल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, हिसार, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी तथा झज्जर जिले शामिल हैं। मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. राकेश गुप्ता वीरवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के उपायुक्तों तथा अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने यमुनानगर में चल रहे इस प्रकार के प्रोजैक्ट की समीक्षा भी की।

उन्होंने बताया कि इस प्रोजैक्ट के तहत गुरुग्राम जिला में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए 29 चौक की पहचान की गई है जिनमें से 8 चौक पर ये कैमरे लगाए भी जा चुके हैं। ये सभी कैमरे ट्रैफिक कंट्रोल रूम से जुड़े होंगे और इन्हें लगाने के लिए धनराशि डिस्ट्रिक्ट रोड़ सेफटी फण्ड से उपलब्ध होगी। प्रोजैक्ट के तहत अंबाला में 30, करनाल में 30, पानीपत में 15, सोनीपत में 52, रोहतक में 12, हिसार में 30, कुरुक्षेत्र में 25 तथा रेवाड़ी में 13 चौक की पहचान की गई है।

इन 10 जिलों में यह प्रोजैक्ट अपै्रल माह के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस वीडियो कान्फे्रंसिंग के दौरान सडक दुर्घनाओं में कमी लाने और सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए लागु किए जा रहे हरियाणा वीजन जीरो की समीक्षा करते हुए डा. राकेश गुप्ता ने गुरुग्राम पुलिस को ओवर स्पीडिंग वाहनों के चालान शुरू करने के आदेश दिए। दिल्ली-जयपुर हाईवे तथा गुरुग्राम-अलवर हाईवे गुरुग्राम से होकर गुजरते हैं और इन पर वाहनों के निर्धारित गति सीमा से तेज गति से चलने के कारण सडक दुर्घटनाएं होती हैं।

वाहनों की गति को चैक करने से इन दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। आज की वीडियो कान्फें्रसिंग में डॉ० राकेश गुप्ता ने गुरुग्राम पुलिस को आदेश दिए कि वे ओवर स्पीडिंग पर सख्ती से रोक लगाएं।

उन्होंने कहा कि ओवर स्पीडिंग वाले वाहनों के चालान किए जाएं। इसके साथ डॉ० गुप्ता ने सभी उपायुक्तों को राष्ट्रीय राजमार्ग तथा राजकीय राजमार्ग के राईट आॅफ वे में लगे विज्ञापनों को भी हटवाने के निर्देश दिए हैं।

सीसीटीवी चालान प्रोजैक्ट के अंतर्गत टै्रफिक सिग्नल, स्ट्रीट लाईट, सडकों में गड्ढे तथा रोड़ साईनेज पर ध्यान दिया जाएगा और एक टै्रफिक कंट्रोल रूप की स्थापना की जाएगी जिसमें एलईडी स्क्रीन तथा डैस्कटॉप लगे होंगे।

मुख्य चौराहों पर हाई डैफिनेशन एनपीआर/पीपीजैड कैमरे लगाए जाएंगे तथा सीसीटीवी चालान जारी करने के लिए एनआईसी द्वारा ई-चालान वैबसाइट बनाई जाएगी। हरियाणा वीजन जीरो प्रोजैक्ट के तहत गुरुग्राम में रोड़ सेफटी एसोसिएट (आरएसए) के तौर पर गुरप्रित काम कर रहे हैं, जो हर महीने होने वाली सडक सुरक्षा बैठक में सडकों को सुरक्षित करने के लिए अपने सुझाव देते हैं।

इन सुझावों के तहत रोड इंजीनियरिंग ठीक करने संबंधी सुझाव भी दिए जाते हैं। पिछली बैठक में नगर निगम क्षेत्र में ७ चौराहों में सुधार के सुझाव दिए गए थे जिनमें से दो पर अमल हो चुका है।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।