आप भक्ति करेंगे तो भगवान जी आपको नजारे जरूर देंगे: पूज्य गुरु जी

Sirsa News
‘रहमतों के दाता के चरणों में जुड़कर निहाल हो गए’

बरनावा। (सच कहूँ न्यूज) डेरा सच्चा सौदा की करोड़ों साध-संगत ने मंगलवार को देश और दुनिया में सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन हजूरी में आॅनलाइन गुरुकुल के माध्यम से ट्रयू लव डे मनाया। इस अवसर पर शाह सतनाम जी धाम, शाह सतनाम जी आश्रम बरनावा सहित विभिन्न आश्रमों और नामचर्चा घरों में उपस्थित साध-संगत को पूज्य गुरु जी ने अपने पावन आशीर्वाद और अमृतमयी वचनों से निहाल किया। साध-संगत ने लाल रंग की पौशाकें और परिधान पहनकर सतगुरु जी से अपने अगाध, असीम, अतुलनीय प्रेम को प्रकट किया। बता दें कि इस दिन को पूज्य गुरु जी ने ‘ट्रयू लव डे’ का नाम दिया है, जिसका अर्थ है ओउम, हरि, अल्लाह, राम, गॉड, ख़ुदा, रब्ब से सच्चे दिल से बेग़र्ज प्यार करना। पूज्य गुरु जी के वचनों पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत इस मार्ग पर निरंतर अग्रसर है।

यह भी पढ़ें:– पूज्य गुरु जी स्टेज पर विराजमान, लुट लो नजारें

पूज्य गुरु जी ने शाह सतनाम जी आश्रम, बरनावा से आॅनलाइन गुरुकुल के माध्यम से फरमाया कि इस दिन भगवान की भक्ति करें। वैसे तो हर दिन ही अच्छा होता है। पर आपको लगता है कि ये दिन मनाना है तो ट्रयू लव डे कि एक प्योर (शुद्ध) प्यार होना चाहिए। आत्मिक प्यार, आत्मा और परमात्मा का प्यार, ये है सच्चा प्यार। सच्चे दिल से, भावना से, शुद्धिकरण से आगे बढ़िये। यकीन मानों भगवान को पा गए तो उससे बड़ा दोस्त, मित्र, साथी कोई नहीं हो सकता। हालांकि पति-पत्नी का रिश्ता, माँ-बेटे का रिश्ता बहुत बड़ा मानते हैं, पर पता नहीं कौन पहले चला जाए।

कई यहां माता-बहनें बैठी होंगी कि जिनके पति चले गए और कई ऐसे भाई-बुजुर्ग बैठे होंगे जिनकी पत्नियां चली गर्इं, तो ये तो जीवन साथी न हुए ना। साथ छोड़कर पता नहीं कब चले जाएं या लड़ाई-झगड़ा हो गया तो छोड़ जाएं। पर एक ऐसा है, जो कभी साथ नहीं छोड़ता और वो है ओउम, हरि, अल्लाह, वाहेगुरु, सतगुरु, राम, तो उससे प्रेम करो। अगर ये दिन मनाना ही है नौजवानों उसकी भक्ति, उसकी इबादत करके मनाओ, यकीन मानो दूसरों से रिजल्ट मिले या ना मिले, इसकी हम गारंटी देते हैं कि आप भक्ति करेंगे तो भगवान जी आपको नज़ारे जरूर देंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।