महिला के घर में घुसकर मारपीट करने वाले आईजी होमगार्ड सस्पेंड

IG homeguard suspended for entering and hitting womans house
चंडीगढ़ (सच कहूँ ब्यूरो)। रात के समय घर में घुसकर एक महिला और उसकी बेटी के साथ मारपीट करने का आरोप में हरियाणा होमगार्ड के आईजी हेमंत कल्सन को विभाग ने सस्पेंड कर दिया है। पुलिस ने आरोपी आईजी हेमंत कल्सन को गिरफ्तार किया था। इस मामले में गृहमंत्री अनिल विज ने आईजी हेमंत कल्सन को सस्पेंड किया है। आपको बता दें कि शुक्रवार की रात को आईजी हेमंत कल्सन शराब के नशे में एक महिला के घर में जा घुसे थे। महिला का आरोप है कि आईजी हेमंत कल्सन ने घर में घुसकर उसके और उसकी बेटी के साथ मारपीट की। इस दौरान महिला के परिजनों ने आईजी का वीडियो बना लिया। घटना पिंजौंर के वार्ड नंबर 4 की रत्तपुर कॉलोनी की है। इस मामले में एक महिला ने शिकायत दर्ज करवाई की हेमन्त कल्सन ने रात्रि 21-08-2020 को घर में घुसकर महिला व उसकी बेटी के साथ बदतमीजी की है, जिस पर थाना पिन्जौर ने दरखास्त प्राप्त करके आरोपी कल्सन के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। इसी के साथ सत्येन्द्र सिंह पुत्र गजराज सिह वासी रतपुर कालौनी पिन्जौर ने की शिकायत दर्ज करवाई कि हेमन्त कल्सन ने शराब के नशे में मेरे घर मे घुसकर मेरे साथ मार पिटाई की व गालियां दी। जिस पर थाना पिन्जौर ने दरखास्त प्राप्त करके आरोपी हेमन्त कलसन के खिलाफ दूसरा अभियोग दर्ज करके कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।