युवाओं को आत्मनिर्भर बनाती है IGNOU की दूरस्थ शिक्षा प्रणाली

New Education Policy

कमाई के साथ साथ पढ़ाई का अवसर देती है  | IGNOU

करनाल(सच कहूँ न्यूज)। इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक (प्रभारी) डॉ. धर्म पाल ने बताया उम्र, हालात और विपरीत परिस्थितियों का सामना कर आदमी हर वक्त कुछ न कुछ नया चीज सीख सकता है। बशर्ते, उनके अंदर मजबूत इच्छाशक्ति होनी चाहिए। अगर आपके पास भी ऐसा ही कुछ जज्बा है तो निश्चय ही आप शिक्षा क्षेत्र में भी आगे बढ़ सकते हैं और इस काम में आपको IGNOU की दूरस्थ शिक्षा (डिस्टेंस एजूकेशन) काफी मददगार साबित हो सकती है। इस बहाने आप खुद को जॉब मार्केट की जरूरतों के अनुकूल तब्दील कर सकते हैं।

शिक्षा के बुनियादी व परंपरागत माहौल मे आज इंटरनेट,आॅनलाइन नोट्स, नोट्स शेयरिंग, डिजिटल नोट्स, यू-ट्यूब, एजूकेशनल क्लासेस जैसी चीजें तेजी से अपनी जगह बना रही हैं। कारण यह है कि इस मीडियम में आपको क्लास लगाने की आवश्यकता नहीं होती है। आप कहीं भी रहकर स्टडी कर सकते हैं। ठीक ऐसा ही दूरस्थ शिक्षा (डिस्टेंस एजूकेशन) हैं, जिसमें ऐडमिशन लेकर आप कम फीस में बगैर क्लास अटेंड किए हायर एजुकेशन व डिग्री हासिल कर सकते हैं।

दाखिले की अंतिम तिथि 22 सितम्बर | IGNOU 

इग्नू में ऐकडेमिक, प्रफेशनल, वोकेशनल, ग्रेजुएट, पोस्टग्रैजुएट, प्रफेशनल कोर्सेज की कमी नहीं है। आर्ट्स, कॉमर्स, सांइस स्ट्रीमों में डिग्री या डिप्लोमा कोर्सेज भी उपलब्ध हैं। प्रफेशनल कोर्सोज में बी.एड, बी.लिब काफी पसंदीदा सब्जेक्ट्स है। पीजी कोर्सेज में एमए, एमकॉम और एमबीए डिमांड में है। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) में विभिन्न कोर्सेज के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रकिया जारी है। डिस्टेंस मोड से कोर्स करने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए यह बेहतरीन विकल्प है इग्नू दाखिलों की अंतिम तिथि 22 सितम्बर 2022 है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।