नदियों के अवैध खनन से रेलवे पुलों को खतरा

पठानकोट (सच कहूँ न्यूज)। रेलवे ने पंजाब सरकार को एक चिट्ठी लिखकर चक्की पुल सहित नदियों पर बने पुलों को खतरा होने की चिंता जताई है। रेलवे ने प्रदेश सरकार से अवैध खनन पर समय रहते रोक लगाने को आगाह किया है, अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता है। सीमावर्ती पठानकोट में चक्की नदी पर बना पुल अवैध खनन के कारण कमजोर होता जा रहा है। सेना की आवाजाही होने के कारण यात्री ट्रेनें तथा मालगाड़ियों का आना-जाना सबसे ज्यादा रहता है। पंजाब में अवैध खनन रेल पिलरोें तक होने के कारण पिलरोें को नुकसान हो रहा है। अवैध खनन का काम नहीं रोका गया तो नदी पर बने सड़क पुल भी धंस सकते हैं। ज्ञातव्य है कि सीमावर्ती गुरदासपुर ,पठानकोट जिलों में लगातार यह काम हो रहा है तथा सीमा सुरक्षा बल भी इस बारे में आगाह कर चुका है लेकिन सरकार के लिये अवैध खनन पर लगाम कसना नामुमकिन हो रहा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।