रेल रोको आंदोलन का असर: शताब्दी, जनशताब्दी सहित अन्य स्पैशल एक्सप्रेस रद्द

special express canceled

फिरोजपुर (एजेंसी)। उत्तर रेलवे ने ट्रैक पर धरने पर बैठे किसानों के कारण शताब्दी ,जन शताब्दी, स्पैशल यात्री एक्सप्रेस ट्रेनों में से कुछ को रद्द कर दिया है तथा कई आंशिक रूप से रद्द की गई हैं। इसके अलावा कुछ ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने आज यहां बताया कि स्पैशल एक्सप्रेस दिल्ली जंक्शन -बठिंडा-दिल्ली जंक्शन वाया सिरसा-हिसार 21-22 अक्तूबर को रद्द रहेंगी, स्पैशल एक्सप्रेस श्रीगंगानगर-दिल्ली वाया बठिंडा-जाखल, दिल्ली-श्रीगंगानगर वाया बठिंडा 21-22 अक्तूबर, स्पैशल एक्सप्रेस बाड़मेर- ऋषिकेश वाया बठिंडा-धूरी-पटियाला 22 अक्तूबर को रद्द रहेंगी।

कुछ ट्रेनों को अंबाला व दिल्ली तक चलाकर वहीं से वापस चलाया जा रहा है

जम्मूतवी- अजमेर एक्सप्रेस 22 अक्तूबर को, लखनऊ- चंडीगढ़ स्पैशल एक्सप्रेस 21 अक्तूबर व चंडीगढ़- लखनऊ पूजा स्पैशल एक्सप्रेस ट्रेन 22 अक्तूबर को रद्द रहेंगी। उत्तर रेलवे ने न?ई दिल्ली-वैष्णो देवी एक्सप्रेस कटडा 22 को रद्द रहेगी। सूत्रों के अनुसार उत्तर रेलवे ने करीब एक दर्जन अन्य स्पैशल ट्रेनों को आंशिक रूप से 24 सितंबर से रद्द किया जा रहा है और यह सभी ट्रेन 22 अक्तूबर तक रद्द रहेंगी। इन ट्रेनों में अधिकतर अंबाला कैंट और अमृतसर के बीच आवागमन पर पुरी तरह से नो एंट्री हैं। कुछ ट्रेनों को अंबाला व दिल्ली तक चलाकर वहीं से वापस चलाया जा रहा है। जबकि रेलवे ने 21-22 अक्तूबर को भी लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस का मार्ग तबदील करके वाया हनुमानगढ़-हिसार-भिवानी-रोहतक से चलाने का फैसला किया है।

यदि अकाली और आप यह सोचते हैं कि कांग्रेस सरकार लोगों को मूर्ख बना रही है तो फिर वो इस बारे में सदन में बात क्यों नहीं रखते। उन्होंने बिलों को समर्थन क्यों दिया। यदि मैंने लोगों को मूर्ख ही बनाना होता तो मैं ईमानदारी से उनके साथ अपनी बात साझा क्यों करता। दरअसल अकाली और आप झूठ बालने के पहले से ही आदी हैं। आप की दिल्ली सरकार को पंजाब जैसे कानून लाने चाहिये ताकि केंद्रीय खेती कानूनों के घातक प्रभावों को प्रभावहीन बनाया जा सके। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी पंजाब के रास्ते पर चलना चाहिए।
-कैप्टन अमरेन्द्र सिंह, मुख्यमंत्री

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।