पीने योग्य पानी की आपूर्ति में प्राथमिकता के साथ सुधार करें: अतुल वत्स

Ghaziabad News
Ghaziabad News: पीने योग्य पानी की आपूर्ति में प्राथमिकता के साथ सुधार करें: अतुल वत्स

जीडीए के जरिए इंदिरापुरम के न्याय खण्ड व ज्ञानखण्ड में पानी की समस्याओं का त्वरित हो रहा निदान | Ghaziabad News

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) वीसी अतुल वत्स के निर्देश पर प्राधिकरण के जरिए विकसित की गई इंदिरापुरम आवासीय योजना में पानी की समस्याओं को लेकर तत्काल कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को इन्दिरापुरम योजना के न्याय खण्ड व ज्ञानखण्ड में पानी की समस्याओं की विभिन्न माध्यमों से शिकायत आने पर त्वरित कार्यवाही के बारे में जीडीए वीसी ने जानकारी ली। प्रभारी अभियन्त्रण जोन-6 से समस्या के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए श्री वत्स को अवगत कराया कि इंदिरापुरम के ज्ञान खंड-4 में 800 एमएम की पानी की लाईन दो बार 07 सितम्बर 2024 एवं 10 सितंबर 2024 को टूट गई थी।

पहली बार टूटने के कारण उसकी मरम्मत करा दी गई थी। और दोबारा फिर से टूटने के बाद भी त्वरित कार्यवाही करते हुए पानी की लाईन की मरम्मत करा दी गई है। जीडीए वीसी ने प्राधिकरण के अभियंत्रण जोन को सख्त लहजे में निर्देशित करते हुए कहा कि पीने योग्य पानी की आपूर्ति में प्राथमिकता के साथ सुधार करें। कहा कि नागरिकों की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए प्राथमिकता पर प्रभावित क्षेत्र का लगातार निरीक्षण भी करते रहे। और जहां-जहां पानी की समस्या है, वहां पर पानी के टैंकर या ट्यूबवेल के माध्यम से पीने योग्य पानी तत्काल उपलब्ध कराया जाये। और इंदिरापुरम योजना के नागरिकों को पानी की लाइन के मरम्मत होने पर पानी की आपूर्ति निर्बाध रूप से शीघ्र संचालित कराएं । Ghaziabad News

यह भी पढ़ें:–  Weather Update: उत्तर-पश्चिमी भारत में भारी बारिश के आसार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here