विरोधस्वरूप चिकित्सकों ने काली पट्टी बांध किया कार्य

Community Health Center

दंत चिकित्सक को एपीओ करने से आक्रोशित हैं सेवारत चिकित्सकों

हनुमानगढ़। रावतसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में गत दिनों नगर पालिका के पार्षदों व नागरिकों की ओर से किए गए धरना-प्रदर्शन के बाद महिला दंत चिकित्सक विमलेश सहू को एपीओ करने से आक्रोशित सेवारत चिकित्सकों ने शनिवार को पूर्व घोषणानुसार काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज करवाया। टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय में भी सरकारी चिकित्सकों ने विरोधस्वरूप काली पट्टी बांधकर मरीजों की जांच की। चिकित्सक रविवार को भी काली पट्टी बांधकर कार्य करेंगे।

दंत चिकित्सक के एपीओ आदेशों को निरस्त करने व सीएचसी प्रभारी की ओर से दर्ज करवाए गए मुकदमे में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई न होने सहित चार सूत्री मांगें न माने जाने पर चिकित्सकों ने सोमवार से आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर बेमियादी समय के लिए कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। इस संबंध में अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के बैनर तले सेवारत चिकित्सकों ने शुक्रवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री के नाम विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपे थे।

गौरतलब है कि गत दिनों रावतसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में नगर पालिका के पार्षदों व नागरिकों की ओर से धरना-प्रदर्शन किया गया था। धरना-प्रदर्शन के बाद प्रशासन की ओर से रावतसर सीएचसी की दंत चिकित्सक विमलेश सहू को एपीओ कर दिया गया। इससे चिकित्सक वर्ग में आक्रोश व्याप्त हो गया। इसके बाद सीएचसी प्रभारी की ओर से रावतसर पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज करवाई गई। सेवारत चिकित्सक दंत चिकित्सक विमलेश सहू के एपीओ आदेशों को तुरंत प्रभाव से निरस्त करने, सीएचसी प्रभारी की ओर से दायर एफआईआर में चिकित्सकीय परिचर्या अधिनियम 2008 सम्मिलित करने, दोषियों को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार कर कार्रवाई करने व भविष्य में किसी भी चिकित्सक को जांच में दोषी पाए बिना एपीओ न किए जाने की मांग कर रहे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।