पावन अवतार माह की खुशी में 45 जरूरतमन्द बच्चों को दी चप्पलें

Dera-Sacha-Sauda

सच कहूँ/सुनील चावला
समाना। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां जी के पावन अवतार माह की खुशी में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा समाना के नामचर्चा घर में हुई, इस ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा के बाद 45 जरूरतमन्द बच्चों को चप्पलें दी गई। इस ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा में डेरा सच्चा सौदा से 45 मैंबर सुरिन्दर कौर इन्सां विशेष तौर पर शामिल हुए। इस मौके 45 मैंबर सुरेन्द्र कौर इन्सां ने समूह साध-संगत को पूज्य गुरू जी के पवित्र अवतार माह की मुबारकबाद दी और कहा कि डेरा सच्चा सौदा मानवता भलाई के कार्य बढ़ चढ़ कर रहा है और इस पवित्र दिवस मौके भी समाना की समूह साध-संगत की ओर से 45 जरूरतमन्द बच्चों को चप्पलें दी गई।

उन्होंने बताया कि हर साल की तरह 15 अगस्त को समूह साध-संगत पौधरोपण कर पूज्य गुरू जी का पावन अवतार माह बहुत धूमधाम से मनाती है और इस साल भी 15 अगस्त को सुबह 8 बजे साध-संगत पौधारोपण कर पावन अवतार माह मनाएगी। इस मौके ब्लॉक भंगीदास ललित इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरू जी की पावन प्रेरणाओं पर चलते और ब्लॉक समाना की साध-संगत जरूरतमन्द बच्चों को चप्पलें दी गई हैं। उन्होंने कहा कि डेरा सच्चा सौदा की ओर से चलाए जा रहे मानवता भलाई के 135 कार्य ब्लाक समाना की साध-संगत कर रही है। इस मौके 45 मैंबर बहन सुरेन्द्र कौर इन्सां, समूह 15 मैंबर, सुजान बहनें, यूथ वीरांगनाएं, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के सेवादार सहित साध-संगत उपस्थित थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।