एमके स्टालिन के दामाद के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी

Income Tax Raid

चेन्नई। आयकर अधिकारियों ने शुक्रवार को द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) अध्यक्ष एम. के. स्टालिन की पुत्री और दामाद के आवास पर छापे मारे। आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि 25 से अधिक अधिकारी तमिलनाडु में श्रीमती सेंथामरै नीलांगराई आवास पर, कार्यालय तथा रियल स्टेट फर्म पर छापे मार रहे हैं। छापे के दौरान केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल के जवान भी तैनात किए गए हैं। आयकर अधिकारियों ने स्टालिन के दामाद सबरीसन से संबंधित लोगों को ठिकानों, द्रमुक की आई टी इकाई के सदस्य कार्तिक मोहन और जी-स्कवेयर बाला के ठिकानों पर भी छापे गए। साथ ही आयकर विभाग ने अन्नानगर से द्रमुक के विधायक एम. के. मोहन के आवास पर भी छापे मारे।

द्रमुक ने श्रीमती सेंथामरै के आवास पर छापे मारे जाने की कड़ी निंदा की है। द्रमुक ने कहा है कि यह छापे केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार की ओर राजनीति से प्रेरित होेकर मारे जा रहे हैं। स्टालिन ने इन छापों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना करते हुए कहा, ‘ मुझे चेन्नई स्थित मेरी पुत्री के घर पर छापे मारे जाने की खबर मिली है। अरियावलूर क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे स्टालिन ने कहा कि वह इन छापों से घबराने वाले नहीं हैं। इससे पहले द्रमुक विधायक ई. वी. वेलू के तिरुवन्नामलाई के ठिकानों पर छह अप्रैल को छापे मारे गए थे। साथ ही उनके कॉलेज परिसर में छापे डाले गए थे। इन छापों के दौरान 3.5 करोड़ रुपए जब्त किए गए थे।

तमिलनाडु में विधानसभा की 234 सीटें

तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव के लिए छह अप्रैल को वोटिंग करवाई जाएगी और दो मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे। यहां विधानसभा की कुल 234 सीटें हैं और इसका कार्यकाल 24 मई को पूरा हो रहा है। तमिलनाडु में पिछले 10 सालों से आॅल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (अन्नद्रमुक) का शासन है। राज्य की जनता ने वर्ष 2016 के विधानसभा चुनाव में अन्नाद्रमुक प्रमुख जे जयललिता को दोबारा गद्दी सौंपी थी। इस चुनाव में अन्नाद्रमुक को 135 सीटों पर विजय हासिल हुई थी जबकि द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) 88 सीटों पर सिमट गई थी। कांग्रेस को आठ सीटें मिली थी जबकि बीजेपी का खाता भी नहीं खुल सका था। इस बार के विधानसभा चुनाव में अन्नाद्रमुक और बीजेपी का गठबंधन हुआ है और उसका मुकाबला द्रमुक और कांग्रेस गठबंधन से होगा।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।