सपा नेताओं के घर इनकम टैक्स के छापे, अखिलेश ने कहा-अभी तो सीबीआई भी आएगी

Income Tax Raid

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय के घर इंकम टैक्स का छापा

मऊ (एजेंसी)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव राय के उत्तर प्रदेश के मऊ स्थित आवास व कार्यालय पर शनिवार की सुबह भारी संख्या में पुलिस बल के साथ इनकम टैक्स का छापा पड़ा। छापे की सूचना मिलते ही पार्टी नेता और कार्यकतार्ओं की भीड़ उनके आवास पर एकत्रित होने लगी। आयकर के अधिकारी टीम के साथ राजीव राय के घर में हैं। राजीव राय ने कहा, ‘हमारा न तो आपराधिक रिकॉर्ड है और न ही हमारे पास नंबर दो का पैसा है। मेरे घर पर इंकम टैक्स के लोग हैं। लोगों का मदद करना भाजपा को बुरा लग गया। वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव आने वाले है इसलिए ये कार्रवाई हो रही है, आगे उन्होंने कहा कि अभी तो ईडी और सीबीआई भी आएगी।

क्या है मामला

उन्होंने बाहर गेट पर मौजूद पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को समझाते हुए कहा कि आप लोग शांत रहे कुछ भी करने की आवश्यकता नहीं है। आप कुछ भी करेंगे तो ये वीडियो रिकार्डिंग करेंगे जाने के बाद थाने से एफआईआर आएगा और अनावश्यक मुकदमा करेंगे। उन्होंने कहा अधिकारियों को अपना काम करने दो। इनकम टैक्स के अधिकारियों की छापा की कार्रवाई अभी चल रहा है। इंकम टैक्स विभाग के अधिकारियों या मऊ जिला प्रशासन की तरफ से अभी तो कोई बयान नहीं दिया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।