UTS ऐप से टिकट बुकिंग में बढ़ोत्तरी, 28 हजार से अधिक ने किया उपयोग

UTS App

कोटा (एजेंसी)। पश्चिमी-मध्य रेलवे के कोटा मंडल में यूटीएस ऐप से अनारक्षित रेलवे टिकट आरक्षित करवाने के प्रति लोगों में आकर्षण लगातार बढ़ रहा है और अब तक 28 हजार 364 से भी अधिक यात्री इस ऐप के जरिए अपनी टिकट की बुकिंग करवा चुके हैं।

क्या है मामला

अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कोटा मंडल के सभी स्टेशनों पर आॅनलाइन अनारक्षित रेल टिकट बुकिंग के लिए ‘यूटीएस’ मोबाइल ऐप की सुविधा उपलब्ध है। रेल टिकट लेने का यह साधन रेल यात्रियों के बीच लोकप्रिय होने लगा है। अधिकांश लोग इस मोबाइल ऐप का उपयोग कर रहे हैं, जिससे ऐप से रेल टिकट बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज हुई। रेल यात्रियों द्वारा यूटीएस मोबाइल ऐप का काफी अच्छा प्रोत्साहन मिल रहा है, जिसके परिणामस्वरूप कोटा रेल मंडल में अब तक दिसम्बर माह में 1 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक के दौरान 28 हजार 364 यात्रियों ने इस मोबाइल ऐप के माध्यम से अपने टिकट बुक किए, जिससे रेलवे को रुपये 6 लाख 91 हजार 350 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ।

यूटीएस मोबाइल ऐप शुरू करने का उद्देश्य डिजिटल टिकटिंग मोड को प्रोत्साहित करना, सेल्फ टिकटिंग को बढ़ावा देना और यह सुनिश्चित करना है कि यात्री कतारों की परेशानी का सामना किए बिना यात्री टिकट खरीद सकें। वर्तमान में रेलवे ने यूटीएस मोबाइल ऐप के माध्यम से टिकट बुक करने के लिए प्रतिबंधित दूरी 20 किमी तय किया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।