किसानों का तहसील कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू

Sirsa News

खराब फसल का बीमा व मुआवजा देने की मांग

  • धरनास्थल पर समझाने पहुंचे तहसीलदार, लेकिन नहीं माने किसान

नाथूसरी चोपटा। (सच कहूँ/भगत सिंह) भारतीय किसान यूनियन नाथूसरी चौपटा (Sirsa News) इकाई ने शुक्रवार को किसानों की विभिन्न मांगों को पूरा करवाने को लेकर तहसील कार्यालय परिसर में पक्का मोर्चा लगाकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। पहले दिन शुरू हुए धरने में क्षेत्र के किसानों के साथ-साथ कांग्रेसी नेता पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल, सरपंच एसोसिएशन की उपाध्यक्ष संतोष बैनीवाल सहित नाथूसरी चौपटा ब्लॉक के सरपंचों ने धरना स्थल पर आकर किसानों को समर्थन दिया।

यह भी पढ़ें:– डिप्टी कमिश्नर डॉ. सेनू दुग्गल द्वारा सरकारी अस्पताल का औचक निरीक्षण

किसानों की मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे अमन बैनीवाल, भरत सिंह झांझड़ा, नरेंद्र पाल, दीवान सहारण, जगदीश चाडीवाल, जगतपाल इत्यादि किसान नेताओं ने बताया कि 2022 की फसल खराबे का बीमा और मुआवजा अभी तक नहीं मिला है इस को जल्द जारी किया जाए। (Sirsa News) इसके साथ ही सीएससी सेंटर पर करवाए गए बीमें रद्द कर दिए गए हैं उनको बहाल किया जाए। गेहूं व सरसों की खरीद समय पर की जाए और उनके भुगतान की प्रक्रिया भी समय पर हो। इसी के साथ हर साल बीमा और मुआवजा राशि जारी करने की समय सीमा तय की जाए। उन्होंने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होगी धरना जारी रहेगा।