पहले मैच की गलतियों से सबक लेना चाहेगा भारत

T20 Series

रांची। युवा खिलाड़ियों से सजी हुई भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच (Cricket Match) में की गयी गलतियों को दूसरे मैच में रविवार को सुधारने का प्रयास करेगी। भारत को सबसे पहले अपने क्षेत्ररक्षण में मुस्तैदी लानी होगी। खिलाड़ियों ने पहले मैच में कई जगह अनावश्यक रन देने के अलावा हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर के कैच छोड़े। दोनों खिलाड़ियों ने पांचवें विकेट के लिये 139 रन की साझेदारी की जो करीबी मैच में नौ रन से भारत की हार का कारण बना।

भारत के लिये 250 रन के लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल नहीं होता लेकिन अत्यधिक डॉट गेंदें खेलना टीम पर भारी पड़ा। संजू सैमसन ने यह स्वीकार भी किया कि भारत सिर्फ दो बड़े शॉट कम खेलने के कारण हारा। इस मैच में भारतीय प्रशंसकों के लिये अच्छी खबर यह रही कि तेज़ गेंदबाज़ों के खिलाफ कमज़ोर माने जाने वाले श्रेयर अय्यर और खराब शॉट खेलकर आउट होने के लिये विख्यात सैमसन ने इन मान्यताओं के विपरीत पारियां खेलीं। भारत की टी20 विश्व कप टीम के अतिरिक्त खिलाड़ी अय्यर ने आक्रामक पारी खेलते हुए 37 गेंदों पर 50 रन बनाये जबकि सैमसन ने 63 गेंदों पर 86 रन की ज़िम्मेदार पारी खेली। यह दोनों बल्लेबाज दूसरे मैच में भी अपनी कमियों से पार पाते हुए महत्वपूर्ण योगदान देना चाहेंगे।

भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन भी चाहेंगे कि वह पहले मैच के प्रदर्शन को भूलकर वापस रंग में लौटें। अगले साल संभवतः अपना आखिरी विश्व कप खेलने वाले 36 वर्षीय धवन ने यह स्पष्ट कर दिया कि उनका लक्ष्य विश्व कप 2023 के लिये तैयार होना है। इस लिहाज से यह शृंखला उनके लिये महत्वपूर्ण है। दीपक चाहर के चोटग्रस्त होने के बाद यह शृंखला मोहम्मद सिराज और मुकेश सिंह के लिये भी अर्थपूर्ण हो गयी है। सिराज जहां टी20 विश्व कप के लिये ऑस्ट्रेलिया जाने के उम्मीदवार हैं, वहीं मुकेश अपनी पदार्पण शृंखला में चयनकर्ताओं पर छाप छोड़ सकते हैं।

दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा चाहेंगे कि वह सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने के साथ-साथ कुछ रन भी बनायें। तीन मैचों की टी20 शृंखला में कुल तीन रन बनाने के बाद उन्होंने पहले एकदिवसीय मैच में आठ रन बनाये, जो टी20 विश्व कप से ठीक पहले प्रोटियाज के लिये अच्छे आसार नहीं हैं। बावुमा के विपरीत, मिलर इस दौरे पर बेहतरीन रंग में दिखे हैं और अगर भारत इस मैच में उनका विकेट जल्दी नहीं निकालता तो वह एक बार फिर महंगे साबित हो सकते हैं। भारत के लिये जहां यह शृंखला ज्यादा मायने नहीं रखती, वहीं दक्षिण अफ्रीका का लक्ष्य इस सीरीज को जीतकर अगले वर्ष आईसीसी विश्व कप के लिये सुपर लीग पॉइंट हासिल करना है। दूसरे एकदिवसीय मैच में भारत और दक्षिण अफ्रीका रविवार, नौ अक्टूबर को आमने-सामने होंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।