नेपाल को हरा कर भारत सैफ अंडर-17 के फाइनल में

Thimpu
Thimpu नेपाल को हरा कर भारत सैफ अंडर-17 के फाइनल में

थिंपू (एजेंसी)। विशाल यादव के एक के बाद एक दो गोलों की बदौलत भारत ने नेपाल को 4-2 से हरा कर सैफ अंडर-17 फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया। प्रतियोगिता का फाइनल सोमवार को खेला जायेगा जिसमें भारत का मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाले सेमीफाइनल मैच के विजेता से होगा। चेंगलिमिथांग स्टेडियम में खेले गये सेमीफाइनल मैच के पहले हाफ दोनो टीमें गोल करने में असफल रहीं जबकि दूसरे हाफ के 61वें और 68वें मिनट में विशाल यादव ने गोल दाग कर अपनी टीम को 2-0 से आगे कर दिया।

मैच के 81वें मिनट में सुभाष बाम ने पलटवार करते हुये नेपाल के लिये पहला गोल किया हालांकि चार मिनट बाद ही ऋषि सिंह ने गोल कर भारत की लीड को 3-1 कर दिया।इस बीच 89वें मिनट में मोहम्मद कैफ के आत्मघाती गोल से स्कोर 2-3 हो गया और नेपाल मुकाबले में बना रहा। हेमनेईचुंग लुनकिन ने इंजरी टाइम के पांचवें मिनट में एक और गोल दागकर भारत की 4-2 से जीत सुनिश्चित की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here