Auckland: भारत ने न्यूजीलैंड को पहले टी-20 मुकाबले में धोया

India beat New Zealand in first T20 match - Sach Kahoon

भारत ने चौथी बार किया 200 से ऊपर के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा

आकलैंड। Khel Samachar in Hindi: भारत ने रिकॉर्ड चौथी बार टी-20 में 200 से ऊपर के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा कर लिया। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार को पहले टी-20 मुकाबले में यह कामयाबी हासिल की। न्यूजीलैंड ने पांच विकेट पर 203 रन बनाये जबकि भारत ने चार विकेट पर 204 रन बनाये। भारत ने इससे पहले 2013 में आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट में 202 रन, 2009 में श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में 207 रन और 2019 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ हैदराबाद में 208 रन बनाकर जीत हासिल की थी।

भारत जहां चार बार यह कारनामा कर चुका है वहीं आस्ट्रेलिया ने दो बार यह कारनामा किया है

दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, वेस्ट इंडीज, इंग्लैंड, बंगलादेश और कतर एक-एक बार 200 से ऊपर के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा कर चुके हैं। इस मैच में रिकॉर्ड पांच अर्धशतक बने। किसी टी-20 मुकाबले में यह पहला मौका है जब पांच बल्लेबाजों ने अर्धशतक बनाये हैं।

  • भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर (नाबाद 58) ।
  • और ओपनर लोकेश राहुल (56) ।

…जबकि…..

  • न्यूजीलैंड की तरफ से कॉलिन मुनरो (59)।
  • केन विलियम्सन (51) ।
  • और रॉस टेलर (नाबाद 54) ।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।