भारत बंद : सड़कें रहेंगी जाम, पंजाब में बंद रहेंगे 3470 पेट्रोल पंप

Bharat-Bandh.jpg-punjab

अदालतों में नहीं होगा काम, पत्रकार कवरेज के साथ-साथ प्रदर्शन भी करेंगे

  • बार एसोसिशनों व दुकानदारों ने भी दिया भारत बंद को समर्थन

  • बाद दोपहर 3 बजे तक रहेंगी सड़कें जाम, नहीं चलने देंगे वाहन

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर के किसान सड़कों पर हैं। पिछले 11 दिनों से किसान दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं। किसानों को मनाने के लिए केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच अब तक पांच दौर की बातचीत हो चुकी है, जो बेनतीजा रही। छठे दौर की बातचीत 9 दिसंबर को होगी। इससे पहले किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद करने का ऐलान किया है।

पंजाब में 3470 पेट्रोल पंप पूरी तरह से बंद रहेंगे। इसके अलावा 10 ट्रेड यूनियन, वकील और पेट्रोल पंप एसोसिएशन भी समर्थन में आ गई हैं। ऐसे में आठ दिसंबर को पेट्रोल पंप भी बंद रहेंगे। भारत बंद को लेकर सरकारी संस्थान जैसे डीसी दफ्तर, सरकारी बैंक, सरकारी कर्मचारी, सफाई सेवक यूनियन से लेकर निजी संस्थानों, कारोबार, व्यापार मंडल, ट्रास्पोर्ट जैसे रिक्शा आटो यूनियन, टैक्सी यूनियन, यातायात जैसे बसें, पीआरटीसी, रोड़वेज समेत आज सब बंद रहेगा। इसके साथ मेडिकल एसोसिएशन, प्रैस क्लब द्वारा समर्थन समेत समूह वर्ग किसानों के साथ है।

भारत बंद पूरे दिन रहेगा, लेकिन तीन बजे तक चक्का जाम किया जाएगा। इस दौरान दुकानें और कारोबार बंद रहेंगे। पंजाब में सभी मंडियां बंद रहेंगी। लेकिन, शादी के कार्यक्रमों को बंद से छूट दी गई है। एंबुलेंस और आपातकालीन सेवाओं को छूट रहेगी। टूरिस्ट ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन व दिल्ली गुड्स ट्रांसपोर्ट्स एसोसिएशन ने भी बंद का समर्थन किया। दुकानदार संगठनों ने तर्क दिया कि आज किसानों से धक्का हो रहा है, कल दूसरे लोगों के साथ होगा। उन्होंने कहा कि किसानों ने अपना हक मांगा है, इसलिए वो किसानों के भारत बंद के साथ हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।