एशियाई देशों के चुनाव प्राधिकरणों के मंच का अध्यक्ष चुना गया भारत

Election Authorities of Asian Countries

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। भारत को एशियाई देशों के चुनाव प्राधिकरणों के मंच एसोसिएशन आॅफ एशियन इलेक्शन अथॉरिटीज (एएईए) के कार्यकारी बोर्ड का दो वर्ष के लिए अध्यक्ष चुना गया है। निर्वाचन आयोग ने बुधवार को एक विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए कहा, ‘एएईए की महासभा की सात मई, 2022 को मनीला (फिलीपींस) में आयोजित बैठक में भारत को सर्वसम्मति से वर्ष 2022-2024 तक की अवधि के लिए एएईए का नया अध्यक्ष चुना गया है। अभी तक यह पद फिलीपींस के चुनाव आयोग के पास था। एएईए के कार्यकारी बोर्ड के नए सदस्यों में अब रूस, उज्बेकिस्तान, श्रीलंका, मालदीव, ताइवान और फिलीपींस शामिल हैं।

बयान के मुताबिक उप चुनाव आयुक्त नितेश व्यास की अध्यक्षता में भारत के चुनाव आयोग का तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मनीला में आयोजित एएईए कार्यकारी बोर्ड की बैठक में शामिल हुआ। भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने वर्ष 2022-23 के लिए अपनी कार्ययोजना तथा वर्ष 2023-24 के लिए भविष्य की गतिविधियों के बारे में कार्यकारी बोर्ड को प्रस्तुति दी। उन्होंने समावेशी और सहभागी चुनाव के लिए निर्वाचन और राजनीतिक प्रक्रियाओं में आ रही सामाजिक-राजनीतिक बाधाओं को दूर करने के लिए भारत द्वारा किए गए विभिन्न ठोस और लक्षित उपायों के बारे में भी प्रस्तुति दी। भारतीय दल में मणिपुर के मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश अग्रवाल और राजस्थान के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रवीण गुप्ता शामिल थे।

भारत 2014-16 के दौरान इस मंच का अध्यक्ष रह चुका है

एएईए का उदेश्य सदस्य देशों के निर्वाचन अधिकारियों के बीच अनुभवों और श्रेष्ठ प्रथाओं को साझा करने तथा खुले और पारदर्शी चुनावों को बढ़ावा देने के तरीकों के बारे में चर्चा और कार्रवाई करने के लिए एशियाई क्षेत्र में गैर-पक्षपातपूर्ण मंच प्रदान करना है ताकि सदस्य देशों में सुशासन और लोकतंत्र को मजबूत किया जा सके। एएईए के प्रतिनिधि भारत चुनाव आयोग द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय चुनाव आगंतुक कार्यक्रम में भी नियमित रूप से भाग लेते हैं। 12 एएईए सदस्य देशों के 62 अधिकारियों ने 2022 में विधानसभा चुनावों के दौरान भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित तीसरे अंतर्राष्ट्रीय वर्चुअल चुनाव आगंतुक कार्यक्रम (आईईवीपी) में भाग लिया था।

एएईए विश्व निर्वाचन निकायों के 118 सदस्यीय संघ (ए-डब्ल्यूईबी) का सहयोगी सदस्य भी है। एशियाई देशों में चुनाव की व्यवस्थाओं के बारे में मनीला (फिलीपींस) में 26-29 जनवरी, 1997 को आयोजित संगोष्ठी के प्रतिभागियों द्वारा पारित किए गए संकल्प के अनुपालन में एसोसिएशन आॅफ एशियन इलेक्शन अथॉरिटीज (एएईए) की 1998 में स्थापना की गई थी। वर्तमान में 20 एशियाई ईएमबी एएईए के सदस्य हैं। भारत निर्वाचन आयोग एएईए के ईएमबी का संस्थापक सदस्य है। भारत 2014-16 के दौरान इस मंच का अध्यक्ष रह चुका है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।