भारत बांग्लादेश में करें निवेश: शेख हसीना

India, Invest, Bangladesh, SheikhHasina, PrimeMinister, topnews

कोलकाता, एजेंसी।

बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत से बंगलादेश में निवेश करने की अपील की व आग्रह किया कि बंगलादेशी निवेशकों को भारत में निवेश करने के लिए सुविधाएं प्रदान की जाए तथा निवेश प्रक्रिया और अधिक सहज बनाया जाए।
सुश्री हसीना ने अपने दो दिवसीय भारत दौरे के दौरान कल शाम कोलकाता में भारतीय उद्यमियों के साथ बातचीत कर भारत-बंगलादेश के बीच कारोबारी अवसरों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि बंगालदेश वर्ष 2020 तक आठ प्रतिशत सकल घरेलू उत्पाद दर हासिल कर वर्ष 2021 तक मध्यम आय का देश बनने की ओर अग्रसर है।
गौरतलब है कि बंगलादेश दक्षेस देशों में भारत का सबसे बड़ा कारोबारी साझेदार है।
कारोबारियों से बातचीत के बाद सुश्री हसीना ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी की मेजबानी में उनके सम्मान में राजभवन में आयोजित भोज में हिस्सा लिया।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।