पाकिस्तानी पीएम इमरान को “एससीओ” का न्यौता देगा भारत!

Pakistan PM
Pakistan PM

भारत 8 देशों के इस वैश्विक संगठन की करेगा मेजबानी | Pakistan PM

नई दिल्ली (एजेंसी)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री (Pakistan PM) इमरान खान (Imran Khan) इस साल जुलाई में भारत का दौरा कर सकते हैं। भारत इस साल शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की वार्षिक बैठक में पाकिस्तान के उन्हें निमंत्रण देगा। बता दें कि यह पहला मौका है जब भारत 8 देशों के इस वैश्विक संगठन की मेजबानी करेगा। पाकिस्तान के अखबार ‘द न्यूज’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अभी पाक पीएम के ‘एससीओ’ शामिल होने पर फैसला नहीं हुआ है। वहीं एक अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि प्रोटोकॉल और सम्मेलन के अनुसार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को भारत आने का निमंत्रण दिया जाएगा। यह पाकिस्तान पर निर्भर करेगा कि वह इस समिट में हिस्सा लेना चाहता है या नहीं। उन्होंने साथ ही कहा कि अभी इस सम्मेलन में काफी वक्त है। बता दें कि एससीओ की बैठक जुलाई में प्रस्तावित है।

ये देश हैं एससीओ के सदस्य  | Pakistan PM

  • शंघाई सहयोग संगठन के महासचिव व्लादिमीर नोरोव ने कहा, ‘शंघाई सहयोग संगठन की वार्षिक बैठक भारत में आयोजित कराई जाएगी।
  • यह पहला मौका होगा जब भारत इस बैठक की मेजबानी करेगा।
  • बता दें कि भारत के अलावा पाकिस्तान, रूस, कजाखकिस्तान, चीन, ताजिकिस्तान, किर्गिस्तान और उज्बेकिस्तान एससीओ के सदस्य हैं।
  • किर्गिस्तान में हुई थी पिछली बैठक
  • सभी देशों से अपील की थी कि वे आतंकवाद पर रोक लगाने की हर मुमकिन कोशिश करें।
  • बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और पाकिस्तानी पीएम इमरान खाने ने भी की थी शिरकत

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।