जब तक फायरिंग होती रहेगी, जवाब देते रहेंगे : एके भट्ट

भारत बॉर्डर पर चाहता है शांति

श्रीनगर । भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर अमन कायम करने के लिए सोमवार को दोनों देशों के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) की हॉटलाइन पर बातचीत हुई। भारत के डीजीएमओ ने पिछले कुछ महीनों से एलओसी पर बने हालात अपने काउंटर पार्ट के सामने रखे। बातचीत की पहल पाकिस्तान की तरफ से हुई। भारत के डीजीएमओ जनरल एके भट्ट ने कहा- भारत बॉर्डर पर शांति चाहता है। लेकिन, जब तक पाक सेना घुसपैठियों की मदद और सीजफायर वॉयलेशन बंद नहीं करती, माकूल जवाब दिया जाता रहेगा।

नेता हुए नजरबंद

एक तरफ जहां बॉर्डर पर अमन बहाली के लिए डीजीएमओ लेवल की बातचीत हुई तो वहीं, कश्मीर में अलगाववादी नेताओं की मीटिंग पुलिस ने रोक दी। सोमवार को ही हुर्रियत के चेयरमैन सैयद अली शाह गिलानी के घर अलगाववादियों की मीटिंग होनी थी लेकिन पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए इस मीटिंग को रोक दिया। मीरवाइज उमर फारुख समेत कुछ नेताओं को नजरबंद किया गया। सुबह से ही गिलानी के घर पुलिस तैनात कर दी गई। बाकी नेताओं को गिलानी के घर में नहीं जाने दिया। जेकेएलएफ चेयरमैन यासीन मलिक को भी हिरासत लिया गया।

5 पाकिस्तानी गिरफ्तार

राजस्थान के बाड़मेर में सोमवार को पुलिस ने बॉर्डर से सटे इलाके में एक ऑपरेशन के दौरान पांच पाकिस्तानियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें दो महिलाएं शामिल हैं। इस बारे में फिलहाल, ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।