भारतीय महिला निशानेबाजों ने पैरा वर्ल्ड कप में जीता स्वर्ण

Indian Women, Shooters, World Cup, Sports

भोपाल (एजेंसी)। मध्य-प्रदेश शूटिंग अकादमी की महिला खिलाड़ी रुबीना फ्रांसिस ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए स्वर्ण पदक हासिल कर इतिहास रच दिया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 10 नवम्बर से बैंकाक (थाइलैंड) में खेले जा रहे वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट वर्ल्ड कप में रुबीना फ्रांसिस ने 10 मीटर एयर पिस्टल में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए टीम इवेंट में स्वर्ण पदक हासिल किया है।

इसमें रुबीना ने 355 अंक, पूजा अग्रवाल ने 358 तथा सोनिया शर्मा के 357 अंक हासिल किए और भारत कुल 1070 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहा। थाईलैंड 1048 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा।

उल्लेखनीय है कि जबलपुर निवासी रुबीना का इसी वर्ष जुलाई में मध्य प्रदेश शूटिंग अकादमी में चयन हुआ था। रुबीना भारत में निशक्त खिलाड़ियों के वर्ग में पहली रैंकिंग पर है। उनका चयन भारत सरकार की टारगेट ओलम्पिक पोडियम योजना के तहत किया गया है, जिसमें देश के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को 50 हज़ार रुपए प्रति माह छात्रवृत्ति दी जाती है।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।