भारत के जीसैट-30 का प्रक्षेपण 17 जनवरी को होगा

India's GSAT-30

चेन्नई (सच कहूँ न्यूज)। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के संचार उपग्रह ( India’s GSAT-30 ) जीसैट-30 का प्रक्षेपण 17 जनवरी को फ्रेंच गुएना से किया जाएगा। भारत के इस संचार उपग्रह का प्रक्षेपण उपग्रहों का प्रक्षेपण करने वाली यूरोपीय कंपनी एरियन स्पेस के प्रक्षेपण यान से किया जाएगा। एरियन स्पेस ने एक विज्ञप्ति में बताया कि इस उपग्रह का प्रक्षेपण फ्रेंच गुएना के कोउरू शहर से एरिएन अंतरिक्ष प्रक्षेपण यान वीए251 के माध्यम से 17 जनवरी को तड़के 0235 और 0430 बजे के बीच किया जाएगा।

  • इस मिशन में 38 मिनट 25 सेकंड का समय लगेगा ।
  • फिर उपग्रह को भूस्थैतिक कक्षा में स्थापित कर दिया जाएगा।
  • इससे पहले 14 जनवरी को फ्रेंच गुएना के कोउरू शहर में प्रक्षेपण के तैयारियों की समीक्षा की जाएगी।
  • जीसैट-30 के प्रक्षेपण के बाद संचार क्षेत्र में तकनीकी रूप से भारत की स्थिति और मजबूत हो जाएगी।
  • एक वर्ष पहले ही संचार उपग्रह जीसैट-31 का प्रक्षेपण किया गया था।
  • जीसैट-31 को भी इसरो ने विकसित किया था।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।