विराट-रहाणे के दम पर भारत का ठोस जवाब

India's solid response from the half-century of Virat-Rahane

रहाणे ने 103 गेंदों पर नाबाद 51 रन में छह चौके और एक छक्का लगाया है

पर्थ (एजेंसी)। कप्तान विराट कोहली (नाबाद 82) और उपकप्तान अजिंक्या रहाणे (नाबाद 51) के (India’s solid response from the half-century of Virat-Rahane) शानदार अर्धशतकों के दम पर भारत ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को आॅस्ट्रेलिया को करारा जवाब देते हुए अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 172 रन बना लिए। भारत ने सुबह आॅस्ट्रेलिया को पहली पारी में 326 रन पर समेटा था और अब वह पहली पारी में आॅस्ट्रेलिया से 154 रन पीछे है। विराट और रहाणे ने चौथे विकेट के लिए 184 गेंदों में 90 रन की अविजित साझेदारी कर डाली है। विराट एक और शतक की तरफ अग्रसर हैं और उन्होंने 181 गेंदों पर नाबाद 82 रन में नौ चौके लगाए हैं जबकि रहाणे ने 103 गेंदों पर नाबाद 51 रन में छह चौके और एक छक्का लगाया है।

विराट अब शतकों की रजत जयंती मनाने से मात्र 18 रन दूर रह गए है। विराट का उनके डिप्टी रहाणे ने अच्छा साथ दिया है और दोनों ने दिन की समाप्ति पर भारत को सुखद स्थिति में पहुंचा दिया है।सुबह ऑस्ट्रेलिया को समेटने के बाद भारत ने काफी ख़राब शुरुआत की और मात्र आठ रन तक दोनों ओपनरों को गंवा दिया। मुरली विजय और लोकेश राहुल दोनों नाकाम रहे। विजय को मिशेल स्टार्क ने तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर बोल्ड कर दिया। विजय 12 गेंद खेल कर अपना खाता नहीं खोल पाए। राहुल को छठे ओवर की आखिरी गेंद पर जोश हेजलवुड ने बोल्ड किया। राहुल ने 17 गेंदें खेलकर मात्र दो रन बनाये।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।