हाय रे महंगाई: तीसरे दिन भी पेट्रोल और डीजल हुआ महंगा

Petrol Diesel Price

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। बुधवार को इन दोनों की कीमतों में 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढोतरी की गयी थी। आज की बढोतरी के बाद मुंबई में पेट्रोल 112.78 रुपये और डीजल 103.68 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल सबसे महंगा 115.54 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 104.89 रुपये प्रति लीटर पर, पटना में पेट्रोल 110.44 रुपये और डीजल 102.21 रुपये प्रति लीटर, बेंगलुरू में पेट्रोल 110.61 रुपये और डीजल 101.49 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। राँची में पेट्रोल के साथ ही डीजल भी शतक लगा चुका है। पेट्रोल 101.23 रुपये और डीजल 100.90 रुपए प्रति लीटर पर है। दिल्ली एनसीआर के नोएडा में पेट्रोल 104.08 रुपये और डीजल 96.26 रुपये प्रति लीटर पर है।

कच्चा तेल अभी भी ऊंचे स्तर पर

अभी देश के अधिकांश प्रमुख बड़े शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक हो गयी है और देश के अधिकांश बड़े शहरों में डीजल भी शतक लगाने की ओर बढ़ रहा है। कुछ शहरों में डीजल 100 रुपये के पार पहुंच चुका है। इस महीने में अब तक 22 दिनों में से 17 दिनों में इन दोनों की कीमतों में बढोतरी हुयी है। इस महीने में अब तक पेट्रोल 5.25 रुपये प्रति लीटर और डीजल 5.85 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल अभी भी ऊंचे स्तर पर बना हुआ। गुरूवार को अमेरिकी बाजार में कुछ नरमी देखी गयी लेकिन कच्चा तेल अभी भी रिकार्ड स्तर पर है। ब्रेंट क्रूड नरम पड़कर 84.61 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 82.50 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। पिछले सप्ताह भी इन दोनों में करीब तीन फीसदी की तेजी देखी गई थी। तेल विपणन कंपनी इंडियन आॅयल कॉपोर्रेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 106.89 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.62 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।

वास्तव में 95 फीसदी जनता को भाजपा की जरूरत नहीं: अखिलेश

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के मंत्री उपेन्द्र तिवारी के पेट्रोल की कीमतों पर लेकर दिये गये बयान पर पलटवार करते हुये समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि महंगाई की मार झेल रही 95 फीसदी जनता को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जरूरत नहीं है। यादव ने शुक्रवार को ट्वीट किया “ उप्र के भाजपाई मंत्री जी ने कहा कि महँगे पेट्रोल से आम जनता को फ़र्क़ नहीं पड़ता क्योंकि 95 प्रतिशत जनता को पेट्रोल की ज़रूरत नहीं है। अब मंत्री जी को भी नहीं पड़ेगी क्योंकि जनता उनको पैदल कर देगी। सच्चाई तो ये है कि 95 फीसदी जनता को भाजपा की ज़रूरत नहीं है।”

देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहे:-

  शहर                  पेट्रोल                     डीजल 
  • दिल्ली————— 106.89—————— 95.62
  • मुंबई-—————112.78—————— 103.68
  • चेन्नई—————-103.92 -—————–99.92
  • कोलकाता————107.44—————-—98.78

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।